मांग में सिंदूर, लाल साड़ी और हाथ में पूजा की थाली लिए करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची शिल्पा शेट्टी

Published : Nov 04, 2020, 06:29 PM ISTUpdated : Nov 10, 2020, 10:02 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस उत्सव को मनाया। इस दिन उपवास रखकर सुहागने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस त्योहार को मनाने में पीछे नहीं रहती है। हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने अपने घर करवा चौथ की पूजा रखी। इस पूजा में की एक्ट्रेसेस शामिल होती है और साथ में करवा चौथ मनाती है। आपको बता दें कि अनिल कपूर के घर सेलेब्स का आना शुरू हो गया। शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम, भावना पांडे, महीप कपूर सहित कई सेलेब्स अनिल के घर के बार स्पॉट हुए।

PREV
18
मांग में सिंदूर, लाल साड़ी और हाथ में पूजा की थाली लिए करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची शिल्पा शेट्टी

मांग में सिंदूर, हाथ में पूजा की थाली और लाल साड़ी पहने करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची शिल्पा शेट्टी। ओवरऑल ट्रेडिशनल लुक में शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं, नीलम कोठारी भी लाल और गोल्डन आउटफिट में खूबसूरत लगी। 

28

अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की पत्नी पर्पल सूट पहने जेठानी सुनीता कपूर के घर पहुंची। वहीं, रवीना टंडन और वरुण धवन की मां लाली और भाभी करुणा भी स्पॉट हुए।

38

चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और कृषिका लुल्ला भी गॉर्जियस लुक में नजर आई।

48

खुले बाल और पूजा की थाली में जलते दीये को संभालती दिखी शिल्पा शेट्टी।

58

ट्रेडिशनल लुक में शिल्पा शेट्टी ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। 

68

डार्क रानी कलर के सूट और बालों में गजरा लगाए बेहद खूबसूरत नजर आई रवीना टंडन।

78

नीलम कोठारी भी करवा चौथ सेलिब्रेट करने अनिल कपूर के घर पहुंची।

88

बता दें कि बिपाशा बसु भी करवा चौथ मनाने के लिए रेडी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे पति करन सिंह ग्रोवर के साथ नजर आ रही है।

Recommended Stories