Published : Nov 24, 2020, 12:59 PM ISTUpdated : Nov 25, 2020, 10:15 AM IST
मुंबई. कोरोना (corona) का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। अभी भी हर रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कईयों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है। वायरस के कहर को देखते हुए आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि, कई सेलेब्स ऐसे भी है जो अपने काम पर लौट आए और फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। इन्हीं में से एक है सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) । सारा इन दिनों मदुरै में धनुष (dhanush) और अक्षय कुमार (akshay kumar) के साथ फिल्म अतरंगी रे (atrangi re) की शूटिंग कर कर रही है। सारा की शूटिंग सेट से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रही है।
शूटिंग सेट पर सारा के क्रिकेट खेलने की फोटोज सामने आई हैं। फोटोज में लहंगा पहने सारा शूटिंग सेट पर क्रिकेट का आनंद उठा रही हैं।
27
सारा ने लाला-सुनहरी रंग का लहंगा पहन रखा है और चेहरे पर मास्क लगाए हाथ में बल्ला लिए गेंद को मारती नजर आ रही है।
37
आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अतरंगी रे' के सेट पर सारा मस्ती करती नजर आ रही है। लहंगा के ऊपर से सारा ने व्हाइट कोट भी पहना हुआ है। सारा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कहती हैं कि ऐसे कौन बॉल कराता है।
47
फोटो में सारा धूप का आनंद उठाते हुए नजर आ रही हैं। सारा ने लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की है।
57
शूटिंग सेट पर सारा के साथ धनुष भी है। दोनों स्टार्स की यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज हो सकती है। फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।
67
फिल्म अतरंगी रे में सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।
77
अतरंगी रे के अलावा सारा की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर वन है। इस फिल्म में सारा और वरुण धवन की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज होगी।