जब इस सिंगर को कॉलेज के दिनों में कह दी थी ये गंदी बात, सालों पुराना दर्द सुनाकर हुई इमोशनल

Published : Nov 24, 2020, 11:07 AM IST

मुंबई. अपनी बेबाकी और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने वाली सिंगर सोना महापात्रा ने सोशल मीडिया पर कॉलेज के दिनों में खुद के साथ सेक्शुअल मिसकंडक्ट के बारे में बताया है। सोना ने अपने एक हालिया ट्वीट्स में बताया है कि उन्हें कॉलेज के दिनों में क्या-क्या झेलना पड़ा था। सोना ने अन्य लोगों से भी खुद के साथ घटी ऐसी घटनाओं को शेयर करने को कहा है। सोना को मिली थी दुपट्टा पहनने की सलाह...

PREV
15
जब इस सिंगर को कॉलेज के दिनों में कह दी थी ये गंदी बात, सालों पुराना दर्द सुनाकर हुई इमोशनल

अपने ट्वीट में कॉलेज के दिनों की घटना को याद करते हुए सोना ने लिखा था कि 'जब वो बीटेक इंजिनियरिंग कर रही थीं तो वो माइक्रोप्रोसेसर लैब की तरफ एक खादी का हरा कुर्ता और सलवार पहन कर जा रही थीं। तब वहां पर सारे सीनियर सीटियां बजाते थे और जोर से बोलकर उनकी ब्रा साइज का अंदाजा लगाते थे।'

25

सोना ने अपने कपड़ों का डिस्क्रिप्शन देकर ये बताने की कोशिश की है कि उन्होंने किसी भी तरह के रिवीलिंग कपड़े नहीं पहने थे, लेकिन फिर भी उन्हें सेक्शुअल कमेंट्स सुनने को मिले। सोना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि 'इस सब के बाद एक 'शुभचिंतक' उनके पास आईं और उन्होंने उनसे कहा कि उन्होंने ठीक से दुपट्टा पहनकर अपनी छातियों को पूरी तरह क्यों नहीं ढका है।'

35

सोना महापात्रा काफी बेबाक हैं। बॉलीवड में सेक्शुअल हैरसमेंट पर चले मीटू मूवमेंट के दौरान सोना ने म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक और सिंगर कैलाश खेर पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। 

45

हालांकि, इसके लिए सोना महापात्रा को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। हालांकि, सोना के अलावा कुछ अन्य लोगों ने भी अनु मलिक और कैलाश खेर पर ऐसे आरोप लगाए थे।

55

सोना महापात्रा अपनी सिंगिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर ट्वीट करने वाली सोना इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। कुछ दिनों पहले बिकिनी में फोटो शेयर कर सोना एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। 

Recommended Stories