मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों जहां अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में बिजी है, वहीं, कुछ सेलेब्स कोरोना का शिकार भी हो गए हैं। कई सेलेब्स ऐसे भी है जो पार्टीज और इवेंट्स में शिकरत कर रहे हैं। इसी बीच सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का प्रमोशन करते एक स्टूडियो के बाहर नजर आए। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सारा काला-चमकीला लंहगा पहन बेहद खुश और खूबसूरत नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज दिए। इनके अलावा भी कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए। नीचे देखें कौन सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुआ...
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सारा अपने लहंगा पकड़े गोल-गोल घूमकर कैमरामैन को पोज दे रही है। पोज देते वक्त वे बेहद खुश नजर आई।
29
आपको बता दें कि सारा की फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) भी नजर आएंगे। वैसे, सारा की इससे पहले कुली नं. वन फिल्म रिलीज हुई थी।
39
सारा ने फोटोग्राफर्स को अक्षय कुमार और फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) के साथ भी पोज दिए। इस दौरान भी सारा काफी खुश दिखीं।
49
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अंधेरी में एक शूट के सिलसिले में नजर आई। इस मौका पर उन्होंने बेहद बोल्ड ड्रेस कैरी कर रखी थी। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ इनरवियर कैरी नहीं किए हैं।
59
आपको बता दें कि सोमवार को करीना कपूर (Kareena Kapoor) को कोरोना होने की खबर आई थी। वहीं, सावधानी बरतते हुए बीएमसी ने उनके अपार्टमेंट पर सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया है।
69
बीती रात फरहा खान (Farah Khan)और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) एक-साथ पार्टी करते स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों ने कैमरामैन को पोज भी दिए। दोनों ने ही मास्क लगा रखा था।
79
लंबे समय बाद क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) पत्नी सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ स्पॉट हुए। कपल कैजुअल लुक में नजर आया। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दोनों ने मास्क पहन रखे थे।
89
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) बीती रात बांद्रा में नजर आई। उन्होंने लाल रंग की टोपी और ओवर साइज शर्ट कैरी कर रखी थी। उन्होंने बकायदा हाथ हिलाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
99
दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) बीती रात बांद्रा में नजर आई। उन्होंने इस दौरान काले-सफेद रंग का कोट पहन रख था। बिना मास्क दिखी दिव्या स्टाइल में पोज देती दिखी।