30 दिन बाद पापा सैफ अली खान और करीना कपूर से मिलने पहुंची बेटी सारा, छोटा भाई इब्राहिम भी साथ

Published : Oct 25, 2020, 12:02 PM ISTUpdated : Oct 30, 2020, 10:36 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ पिछले कई दिनों से अपने पटौदी पैलेस में थे। दरअसल, करीना अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग दिल्ली में कर रही थी और अपनी फैमिली के साथ पटौदी पैलेस में ठहरी थी। हाल ही में पूरी फैमिली वापस मुंबई आ गई है। बीती रात सारा अली खान (sara ali khan) अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) के साथ सैफ से मिलने उनके घर पहुंची। इस दौरान सारा ने व्हाइट कलर का सलवार सूट कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और हाथ में बड़ा सा बैग था। वहीं, इब्राहिम कैचुअल लुक में दिखे। दोनों भाई बहन अलग-अलग कार में पापा से मिलने पहुंचे थे। पापा के घर पहुंचे से पहले सारा डायरेक्टर आनंद एल राय से मिलने उनके दफ्तर गई थी। 

PREV
17
30 दिन बाद पापा सैफ अली खान और करीना कपूर से मिलने पहुंची बेटी सारा, छोटा भाई इब्राहिम भी साथ

चेहरे पर मास्क और व्हाइट सूट पहले सारा अली खान पापा के घर के बाहर स्पॉट हुई।

27

सारा ने कैमरामैन को देखकर हाथ भी हिलाया। उनके साथ भाई इब्राहिम भी था।

37

कार में बैठने के बाद भी सारा फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाती रही।

47

सारा के बाल इस दौरान खुले थे और उन्होंने अपनी ड्रेस की मैचिंग के कलर का मास्क पहन रखा था।
 

57

सारा जहां बिना मेकअप के नजर आई वहीं, इब्राहिम के बाल बिखरे और चेहरे पर मास्क दिखा।

67

ब्लैक टी-शर्ट और चेहरे पर मास्क लगाए कार में बैठे नजर आए इब्राहिम। 

77

पापा से मिलने से पहले सारा डायरेक्टर आनंद एल राय से मिलने उनके दफ्तर गई थी। 

Recommended Stories