Published : Aug 25, 2020, 02:52 PM ISTUpdated : Aug 28, 2020, 10:44 AM IST
मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में लोग दहशत में हैं। इस वायरस की वजह से कइयों की मौत तक हो चुकी है। भारत में भी हालात बहुत अच्छे नहीं है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत और आवश्यकता के हिसाब से घर में बाहर निकलने लगे है। कई सेलेब्स को मॉर्निंग वॉक, घूमते या फिर शूटिंग पर जाते देखा जा सकता है। हाल ही में सारा अली खान अपने छोटे भाई इब्राहिम के साथ अब्बा सैफ के घर के बाहर स्पॉट हुईं।
सारा बिना मेकअप और थोड़ी उदास भी नजर आ रही थी। वहीं, इब्राहिम ने जैसे ही कैमरामैन को देखा तो अपना चेहरा छुपाने लगे।
210
सारा ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था और वे लाइट पिंकी क्रीम कलर के सलवार सूट में नजर आईं। वहीं, इब्राहिम ने लाइट ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट कैरी की थी।
310
पत्नी मान्यता दत्त और प्रिया के साथ कोकिलाबेन अस्पताल में कुछ और टेस्ट कराने रवाना हुए संजय दत्त।
410
ग्लैमरस लुक में नजर आई मलाइका अरोड़ा।
510
जॉगिंग करते दिखे 63 साल के अनिल कपूर।
610
अंकिता लोखंडे ने मां के साथ गणपति की आरती की।
710
पत्नी दीपिका पादुकोण का हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह।