मनोज वाजपेयी की एक्टिंग देख जब 2 हीरोइनों ने छू लिए उनके पैर, सीनियर एक्ट्रेस को ये करते देख हैरान था एक्टर

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) और कॉमेडियन सुनील पॉल (Sunil Pal) के बीच जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में मनोज ने वेब सीरिज 'फैमिली मैन 2' में काम किया था। इसे लेकर सुनील पॉल ने कहा था कि ये एक पोर्न कैटेगरी की मूवी है और मनोज वाजपेयी गिरे हुए इंसान हैं। इस पर मनोज ने भी सुनील पॉल को जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास काम नहीं है, उन्हें ध्यान करना चाहिए। वैसे, मनोज वाजपेयी की एक्टिंग के कायल सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कई हीरोइनें भी हैं। यहां तक कि दो एक्ट्रेस तो ऐसी भी है, जिन्होंने मनोज वाजपेयी के पैर तक छू लिए थे। इन दो एक्ट्रेस ने छुए थे मनोज वाजपेयी के पैर..

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2021 3:27 PM IST / Updated: Jul 30 2021, 09:41 PM IST
110
मनोज वाजपेयी की एक्टिंग देख जब 2 हीरोइनों ने छू लिए उनके पैर, सीनियर एक्ट्रेस को ये करते देख हैरान था एक्टर

प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में मनोज बाजपेयी ने जबर्दस्त एक्टिंग का नमूना पेश किया था। इसमें उनके द्वारा निभाए गए वीरेंद्र प्रताफ उर्फ वीरू भैया के किरदार को काफी पसंद किया गया था। 

210

बताया जाता है कि इस फिल्म के प्रीमियर शो के बाद कैटरीना कैफ मनोज वाजपेयी की एक्टिंग से इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने उठ कर उनके पैर छू लिए थे। कैटरीना ही नहीं, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस मनोज की एक्टिंग की कायल हैं।

310

फिल्म 'सत्या' के प्रीमियर के दौरान जब तब्बू इवेंट में पहुंचीं तो वह भी मनोज वाजपेयी की एक्टिंग से इतनी प्रभावित हो गईं कि उन्होंने भी मनोज के पैर छू लिए थे। इसका जिक्र खुद मनोज ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था जब तब्बू ने ऐसा किया तो वह हैरान रह गए थे, क्योंकि तब्बू खुद एक सीनियर एक्ट्रेस हैं।

410

अपने फिल्मी करियर में अब तक एक से बढ़कर एक रोल कर चुके मनोज वाजपेयी के बारे में ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि वो एनएसडी से 3 बार रिजेक्ट किए गए थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और बैरी जॉन के साथ थियेटर किया। 

510

आज भले ही मनोज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं, लेकिन उनका यहां तक सफर इतना आसान भी नहीं था। मनोज ने अपनी स्कूली पढ़ाई राजा हाईस्कूल, बेतिया जिले से की। इसके बाद वह सत्यवती कॉलेज गए, फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से ग्रैजुएट किया।

610

उन्होंने एक इंटरव्यू में उस दौर के बारे में बताया था जब उनके मन में आत्महत्या जैसा ख्याल भी आया था। मनोज के मुताबिक, वो हमेशा से ही हीरो बनना चाहते थे, जिसके चलते 17 साल की उम्र में ही बिहार स्थित अपना बेतिया गांव छोड़कर वो दिल्ली आ गए थे। यहां आकर उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के बारे में सुना था।
 

710

इसके बाद मनोज वाजपेयी ने एनएसडी में एडमिशन लेने का मन बनाया और दाखिले के लिए 3 बार फॉर्म भरा, पर किसी न किसी वजह से तीनों बार रिजेक्ट कर दिए गए। उन्होंने बताया था कि जब वो रिजेक्ट हुए तो ऐसा लगा कि उनका सपना टूट गया और वो आत्महत्या करने वाले थे।

810

इस मुश्किल दौर में उनके दोस्त रघुवीर यादव के कहने पर उन्होंने बैरी जॉन की वर्कशॉप ज्वॉइन कर ली। बैरी जॉन मनोज के काम को देखकर इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्हें अपना असिस्टेंट बना लिया। यहीं से मनोज की हिम्मत लौटी और उन्होंने दोबारा एनएसडी में दाखिले के लिए आवेदन दिया और सिलेक्ट हो गए। 

910

बता दें कि मनोज ने स्ट्रगलिंग के दौरान दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और 2 महीने में ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म करीब (1998) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नेहा ने 2006 में शादी की। मनोज की एक बेटी है, जिसका नाम अवा नाइलाह (Awa Nailah) है। 

1010

भीकू म्हात्रे से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान तक एक से बढ़कर एक रोल करने वाले मनोज का ड्रीम रोल देवदास है, जिसे वो निभाना चाहते थे। हालांकि, अब तक उनकी ये ख्वाहिश अधूरी है। मनोज वाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने किरदारों में कई बार इतने खो जाते हैं कि रियल लाइफ और रील लाइफ में फर्क करना भी भूल जाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos