कुछ इस अंदाज में आभा पॉल ने करवाया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें...

एंटरटेनमेंट डेस्क. आभा पॉल अपने सिजलिंग और हॉट अवतार से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। 15 जनवरी को आभा पॉल ने ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस में सेक्सी अंदाज़ में फोटोशूट कराया है। इसमें उन्होंने कई एंगल से अपनी टोंड टांगें की फ्लान्ट की हैं।

Rupesh Sahu | Published : Jan 15, 2023 9:02 AM IST / Updated: Jul 20 2024, 11:29 AM IST
110
XXX Star आभा पॉल के सेक्सी अंदाज़ ने फैंस को किया मदहोश, देखें 10 HOT PICS

आभा पॉल ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में एक मॉडल के रूप में की थी। वहीं अब उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है। 

210

गंदीबात स्टार अपने हॉट और सेक्सी फोटोशूट से सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज़ कर देती हैं।

310

कामसूत्र  3 डी (  इंग्लिश  ) में आभा पॉल ने अपनी इरोटिक अदाओं से दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा चुकी हैं। 

410

आभा पॉल ने बालाजी टेली फिल्म्स के  सबसे विवादित XXX वेब सीरीज़ में अपनी सेक्सी अंदाज़ से कोहराम मचा दिया था ।  

510

वह फिल्मों और वेब सीरीज में अपने बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती हैं। अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हुस्न का जलवा दिखाती रहती हैं। 

610

आभा पॉल को उनके फैंस सेमी न्यूड स्टार से भी कॉम्पेयर करते हैं। उनके लेटेस्ट फोटोशूट पर एक फैंस ने उन्हें कॉमेन्ट किया, Hottest lady in the would, वहीं दूसरे ने यूजर ने लिखा- Beauty in black । 

710

आभा पॉल ने 2005 में मॉडलिंग करियर में डेब्यू किया था  । मॉडल से एक्ट्रेस बना आभा पॉल ने साल 2013 में कामसूत्र 3डी इंग्लिश फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन की तरफ रुख किया था। 
 

810

वेब सीरीज़ मस्तराम की एक्ट्रेस ने रितु भेरी, मनीष मल्होत्रा ​​और अनुराग जायसवाल सहित कई फेमस फैशन डिजाइनरों के लिए एक मॉडल के रूप में काम किया है। 
 

910

आभा पॉल इंटरनेट पर बहुत मशहूर हैं ।  इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.4 मिलियन लोग फॉलो करते  हैं । जो उनकी पोस्ट पर ज़बरदस्त रिएक्शन देते हैं।  

1010

आभा पॉल की नई पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें  ट्रोल भी किया है । उनकी रिलीविंग आउटफिट पर अक्सर उन्हें नसीहत दी जाती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos