बता दें कि शबाना आजमी अपने हर किरदार को पर्दे पर पूरी शिद्दत के साथ निभाती थी। उन्होंने फकीरा, शतरंज के खिलाड़ी, अमर अकरब एंथोनी, एक ही रास्ता, कुस्सा कुर्सी का, परवरिश, स्वामी, खूब की पुकार, लहू के दो रंग, अर्थ, नमकीन, अवतार, फायर, तहजीब, जज्बा जैसी हिट फिल्मों में किया।