मुंबई. बॉलीवुड की कई आर्ट और कमर्शियल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली शबाना आजमी (Shabana Azmi) 71 साल की हो गई है। उनका जन्म 18 सितंबर, 1950 को हैदराबाद में हुआ था। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण उन्होंने भी अपना करियर इसी फील्ड में बनाने की सोची। बता दें कि उनके पिता कैफी आजमी जानेमाने लेखक थे और मां शौकत कैफी शानदार अदाकारा थी। शबाना ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे से 1973 में एक्टिंग का कोर्स किया। उन्होंने फिल्मकार श्याम बेनेगल की 1974 में आई फिल्म अंकुर में फिल्मी सफर की शुरुआत की और इस क्लासिक फिल्म में उन्होंने नौकरानी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वैसे, आपको बता दें कि शबाना आजमी का दिल शादीशुदा जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर इस कदर आया था कि वे शादी करके ही मानी थी। नीचे पढ़े शबाना आजमी और जावेद की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में...