मोहब्बत ने इस हीरोइन को बना दिया था अंधा, शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता को अपनाने अड़ गई थी जिद पर

मुंबई. बॉलीवुड की कई आर्ट और कमर्शियल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली शबाना आजमी (Shabana Azmi) 71 साल की हो गई है। उनका जन्म 18 सितंबर, 1950 को हैदराबाद में हुआ था। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण उन्होंने भी अपना करियर इसी फील्ड में बनाने की सोची। बता दें कि उनके पिता कैफी आजमी जानेमाने लेखक थे और मां शौकत कैफी शानदार अदाकारा थी। शबाना ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे से 1973 में एक्टिंग का कोर्स किया। उन्होंने फिल्मकार श्याम बेनेगल की 1974 में आई फिल्म अंकुर में फिल्मी सफर की शुरुआत की और इस क्लासिक फिल्म में उन्होंने नौकरानी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वैसे, आपको बता दें कि शबाना आजमी का दिल शादीशुदा जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर इस कदर आया था कि वे शादी करके ही मानी थी। नीचे पढ़े शबाना आजमी और जावेद की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2021 8:42 AM IST
18
मोहब्बत ने इस हीरोइन को बना दिया था अंधा, शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता को अपनाने अड़ गई थी जिद पर

बात तब की है जब जावेद अख्तर, शबाना के पिता कैफी आजमी से लिखने की कला सीखते थे। दोनों के बीच इसी दौरान नजदीकियां बढ़ीं। हालांकि, जावेद उस समय शादीशुदा थे। शबाना को लेकर आए दिन जावेद अख्तर और हनी ईरानी (जावेद की पत्नी) के बीच खटपट और झगड़े होने लगे थे। यूं तो अपने बच्चे जोया और फरहान अख्तर के कारण जावेद, हनी को छोड़ना नहीं चाहते थे। 

28

खबरों की मानें तो रोज-रोज घर में झगड़ों से तंग आकर हनी ने जावेद को शबाना के पास जाने की इजाजत दे दी। उन्होंने जावेद से कहा कि वो शबाना के पास जाएं और बच्चों की चिंता ना करें। तब जावेद ने हनी को तलाक दे दिया और शबाना से शादी की।

38

एक ओर जहां दोनों शादी के लिए तैयार थे, वहीं, शबाना के पिता इस शादी से खुश नहीं थे। कैफी आजमी को लगता था कि उनकी बेटी की वजह से जावेद और हनी के बीच दरार आई। साथ ही वो नहीं चाहते थें कि शबाना एक शादीशुदा आदमी से शादी करें। इतना ही नहीं उनकी मां भी इस रिश्ते को लेकर भड़क गई थी। 

48

लेकिन शबाना तो जावेद अख्तर की मोहब्बत में इस कदर अंधी हो गई थी वे किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। वे बस जावेद से शादी करने की जिद पर अड़ गई थी। 

58

फिर उन्होंने पिता को समझाया और यकीन दिलाया कि जावेद का घर उनकी वजह से नहीं टूटा है, तब जाकर कहीं कैफी आजमी ने दोनों की शादी के लिए हामी भरी थी। फिर दोनों ने 1984 में शादी की थी। शादी के इतने साल बाद भी दोनों का कोई बच्चा नहीं है। 

68

वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि शबाना आजमी, जावेद अख्तर से पहले डायरेक्टर शेखर कपूर से प्यार करती थी। खबरों की मानें तो दोनों करीब 7 साल तक लिव-इन भी रहे हैं। लेकिन इनका रिश्ता टिक नहीं पाया। 

78

बता दें कि शबाना आजमी अपने हर किरदार को पर्दे पर पूरी शिद्दत के साथ निभाती थी। उन्होंने फकीरा, शतरंज के खिलाड़ी, अमर अकरब एंथोनी, एक ही रास्ता, कुस्सा कुर्सी का, परवरिश, स्वामी, खूब की पुकार, लहू के दो रंग, अर्थ, नमकीन, अवतार, फायर, तहजीब, जज्बा जैसी हिट फिल्मों में किया। 

88

शबाना आजमी इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव रहती है। वे वेब सीरिज के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रही है। उनकी अपकमिंग फिल्म शीर कोरमा है। वे इऩ दिनों टीवी सीरिज द एम्पायर में नजर आ रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos