मुंबई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (1998) में उनकी बेटी अंजली का किरदार निभाने वाली सना सईद (Sana Saeed) 32 साल की हो गई हैं। 22 सितंबर, 1988 को मुंबई में जन्मी सना ने जब इस फिल्म में काम किया था तो उस वक्त उनकी उम्र महज 10 साल थी। सना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'बादल' में भी काम किया है। सना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। बता दें कि एक समय ऐसा भी था, जब सना को अपने घरवालों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।
सना सईद ने एक्टिंग में अपनी दूसरी पारी 2014 में आई करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से शुरू की थी।
211
फिल्मों के साथ ही वे टीवी शो झलक दिखलाजा 6 (2013), एमटीवी स्प्लिट्सविला सेक्सी सना (2013), नच बलिए 7 (2014) और फियर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी 7 (2016) में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।
311
बात अगर सना की पर्सनल लाइफ की करें तो 2015 में उनका नाम डीजे और आर्टिस्ट दीपेश शर्मा के साथ जुड़ा था। दीपेश के साथ ही सना ने 'नच बलिए' सीजन 7 में पार्टिसिपेट किया था। दीपेश एक बिजनेसमैन भी हैं। उनका गोवा में अपना Chronicle नाम का एक रेस्त्रां है।
411
हालांकि बाद में खबरें आईं कि सना सईद जहीर रत्नसी को डेट कर रही हैं। जहीर सलमान के दोस्त इकबाल रत्नसी के बेटे हैं।
511
सना सईद जब 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में काम कर रही थीं तो उन्हें अपने घरवालों का काफी विरोध झेलना पड़ा था। उनके पिता ये नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग में अपना करियर बनाएं।
611
ऐसे में जब सना के पेरेंट्स को ये पता चला कि 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में उनकी बेटी बिकिनी और काफी रिवीलिंग कपड़े पहनने वाली हैं तो वह भड़क गए थे।
711
इस बारे में सना ने मीडिया से बातचीत में कहा था, 'मेरे पेरेंट्स उस जनरेशन के हैं जहां घुटने से ऊपर स्कर्ट पहनने की सोच भी नहीं सकते। उन्हें इस बात का डर लगता है कि कहीं ऐसे एक्सपोजर से कुछ गलत न हो जाए।
811
सना सईद के मुताबिक, मेरे घरवालों के मन में बॉलीवुड की गलत छवि है लेकिन क्या करना है और क्या नहीं, इसका अंतिम फैसला मैं खुद करती हूं।
911
बता दें कि सना सईद 2018 में टीवी शो 'कॉमेडी सर्कस' में नजर आई थीं। इसके बाद वो किचन चैम्पियन में बतौर गेस्ट दिखी थीं।
1011
सना सईद अब तक बाबुल का आंगन छूटे ना, लो हो गई पूजा इस घर की, झलक दिखला जा 6, ये है आशिकी, झलक दिखला जा 7 और सीजन 9 और लाल इश्क जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
1111
फिल्मों की बात करें तो सना सईद ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अलावा फगली और शॉर्ट फिल्म कॉट इन द वेब में काम किया है। उनकी एक फिल्म 'स्ट्रैंजर ग्रुप' फिलहाल प्रॉसेस में है।