बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान स्क्रीन पर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वो 8 बार डबल रोल वाली फिल्में कर चुके हैं। जिनमें फैन, रॉ वन, पहेली, इंग्लिश बाबू एंड देसी मेम, करण-अर्जुन, डॉन, डुप्लीकेट और ओम शांति ओम जैसी फिल्में शामिल है। अगर शाहरुख एटली के साथ काम करते हैं तो ये उनकी 9वीं डबल रोल वाली मूवी होगी।