इतने अमीर होने के बाद भी शाहरुख खान नहीं चुकाते हैं दोस्तों के खाने का बिल, जानें क्या है वजह?

Published : Oct 29, 2020, 08:43 AM ISTUpdated : Nov 07, 2020, 04:00 PM IST

मुंबई. शाहरुख खान की पिछले दो सालों से एक भी फिल्म नहीं आई है। इसलिए वो फैंस के कनेक्ट रहने के लिए मंगलवार को उनसे बात की। इस दौरान यूजर्स ने उनसे कई सवाल किए थे। वहीं, किंग खान ने भी उनके सवालों का मजेदार जवाब दिया था। शाहरुख ने #ASKSRK सेशन रखा था। इसमें अपने काम, परिवार सहित कई मुद्दों पर इंट्रेस्टिंग चिटचैट किया। एक्टर ने बताया कि वो जब भी दोस्तों के साथ खाना खाने जाते हैं तो बिल नहीं देते हैं। बताया, क्यों नहीं चुकाते हैं बिल...

PREV
17
इतने अमीर होने के बाद भी शाहरुख खान नहीं चुकाते हैं दोस्तों के खाने का बिल, जानें क्या है वजह?

इस चिटचैट के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि क्या नॉन-फेमस दोस्तों के साथ डिनर करने जाते हैं तो बिल बराबर में बांटते हैं या खुद पे करते हैं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'फेमस होने या ना होने से मतलब नहीं है, लेकिन बिल वही चुकाते हैं क्योंकि मैं पैसे लेकर नहीं चलता।'

27

इस सेशन के दौरान शाहरुख से किसी ने सवाल किया था कि मन्नत (उनका घर) बिक रहा है क्या? इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया था कि 'भाई मन्नत बिकती नहीं सिर झुकाकर मांगी जाती है... याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे।'

37

बता दें, शाहरुख खान इन दिनों IPL देखने के लिए पत्नी और बेटे के साथ दुबई पहुंचे थे। इस दौरान की उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें उनका बदला-बदला सा लुक देखने के लिए मिला था। 

47

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने दो सालों से एक भी फिल्मों में काम नहीं किया है। उन्हें आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। हालांकि, ये फिल्म सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद से उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है।  

57

इस दौरान उन्हें लेकर कई बार अफवाह उड़ी की वो जल्द ही कमबैक करने वाले हैं। एटली की फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है पर कहा जा रहा है कि किंग खान पिछले दो सालों से एटली के साथ काम करना चाह रहे है। बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिये खूब सुर्खियां बटोरी थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा था कि इस फिल्म में शाहरुख एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। 

67

इसके बाद कथित तौर कहा गया कि एसआरके राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगे। लेकिन अब कहा जा रहा हैं कि शाहरुख खान जल्द ही साउथ की फिल्मों के फेमस डायरेक्टर एटली की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा होंगे।

77

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान स्क्रीन पर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वो 8 बार डबल रोल वाली फिल्में कर चुके हैं। जिनमें फैन, रॉ वन, पहेली, इंग्लिश बाबू एंड देसी मेम, करण-अर्जुन, डॉन, डुप्लीकेट और ओम शांति ओम जैसी फिल्में शामिल है। अगर शाहरुख एटली के साथ काम करते हैं तो ये उनकी 9वीं डबल रोल वाली मूवी होगी। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories