Published : Nov 06, 2020, 03:32 PM ISTUpdated : Nov 11, 2020, 04:12 PM IST
मुंबई. शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वो अपने पुराने दिनों को याद करने में लगी हुई हैं। अब गौरी ने अपनी एक बहुत पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैशन सेंस को याद किया है। दरअसल, उनके इंस्टाग्राम के फैन पेज पर 2007 की कुछ फोटोज शेयर किए हैं। ऐसा है एक्ट्रेस का 13 साल पुराना लुक...
दरअसल, गौरी ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, वो 13 साल पुरानी है। इसमें उन्होंने प्रिंटेड ब्लू स्कर्ट और ग्रे टॉप पहना हुआ है। इसे शेयर करने के साथ ही गौरी ने कैप्शन में लिखा, 'ओह्ह्ह!!! मुझे ये लुक याद है। स्टाइल 2007, मुझे इससे प्यार है।'
26
गौरी की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनके फैन्स ने पूरे लुक को शेयर किया है तो कुछ ने शाहरुख खान के साथ गौरी के इस लुक की फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों में वो सांवली दिख रही हैं और भूरे बाल हैं।
36
बता दें, गौरी खान का ये लुक विक्रम चावला की शादी का है। इस बात की जानकारी भी एक फैनपेज ने दी है। बता दें कि इसके अलावा गौरी ने थोड़े दिन पहले भी अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की थी। गौरी ने पहले आईपीएल के ऑक्शन से फोटोज शेयर की थीं।
46
बता दें, गौरी खान, शाहरुख और अपने बच्चों संग इन दिनों दुबई में हैं। खान परिवार आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को सपोर्ट करने और छुट्टियां बिताने गया है।
56
शाहरुख संग अक्सर गौरी खान को स्टेडियम के स्टैंड्स से टीम का हौंसला बढ़ाते देखा जाता है। हाल ही में शाहरुख खान ने दुबई में ही अपना जन्मदिन भी मनाया था और बुर्ज खलीफा पर उनका नाम लिखकर बर्थडे विश किया गया था।
66
गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान ने 1991 में शादी की थी। अब ये कपल 3 बच्चों का पैरेंट है। 13 साल पहले और अब में तुलना की जाए तो गौरी का लुक अब बहुत बदल गया है।