शाहिद को पहली बार देख डर गए थे उनके होनेवाले ससुर, बोले थे, हे भगवान मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी
मुंबई। शाहिद कपूर 39 साल के हो गए हैं। 25 फरवरी, 1981 को नई दिल्ली में जन्मे शाहिद कपूर ने 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि शाहिद को पहचान 2006 में आई फिल्म 'चुप चुपके' और 'विवाह' से मिली। कभी करीना कपूर से अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे शाहिद ने 7 जुलाई, 2015 को नई दिल्ली की मीरा राजपूत से गुड़गांव में शादी की थी। खुद से 13 साल छोटी मीरा राजपूत से शाहिद कपूर की लव-स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2020 3:40 PM IST / Updated: Feb 27 2020, 12:43 PM IST
पहले शाहिद से शादी को तैयार नहीं थीं मीरा : शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे और मीरा 21 साल की। ऐसे में मीरा पहले शाहिद से शादी को तैयार नहीं थीं। बताया जाता है कि मीरा को उनकी बड़ी बहन ने शाहिद से शादी के लिए राजी किया था। हालांकि, इस बीच शाहिद भी अपनी ओर से कोशिश में लगे रहे। बड़ी बहन और शाहिद की मेहनत रंग लाई और मीरा शादी के लिए राजी हो गईं।
उम्र में बड़ा अंतर देख शाहिद भी झिझक रहे थे : एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ सीक्रेट शेयर किए थे। उन्होंने अपनी और मीरा राजपूत की शादी पर बात करते हुए कहा था- 'जब मैंने मीरा को देखा तो मुझे लगा कि ये तो बहुत यंग है। शुरू में मैं काफी नर्वस भी था क्योंकि मेरी और मीरा की उम्र में काफी अंतर था। उम्र में अंतर देखकर शादी करने से पहले थोड़ी हिचकिचाहट भी थी, लेकिन वक्त के साथ सबकुछ ठीक हो गया।
मीरा ने शादी के लिए रखी थी एक शर्त : शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे, जबकि मीरा की उम्र 21 साल की। इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया था कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी। दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे।
शाहिद को पहली बार देख डर गए थे उनके ससुर : शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं और मीरा कभी डेट पर नहीं गए। बस हम तीन से चार बार मिले और हमने शादी करने का फैसला कर लिया। जब मैं मीरा से पहली बार मिला, तब फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तैयारी में लगा था। मुझे याद है कि जब मैं पहली बार मीरा के दिल्ली स्थित फॉर्महाउस में मिलने गया तो मैं टॉमी (फिल्म 'उड़ता पंजाब' में किरदार) जोन (बढ़े हुए बाल, पोनीटेल वीयर्ड शूज, टैटूज) में था। जैसे ही मीरा के पापा ने मेरा वेलकम करने के लिए दरवाजा खोला तो वो मेरा लुक देखकर डर गए और बोले- हे भगवान! क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी?"
शाहिद को 'शादू' कहकर बुलाती हैं मीरा : मीरा शाहिद को छोटे बालों में ही देखना चाहती थीं। इसके अलावा मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया कि जब उनकी शादी होगी तो शाहिद के बालों का कलर भी नॉर्मल होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मीरा शाहिद को उनके असली नाम से नहीं बुलातीं, बल्कि शादू कहती हैं।
शाहिद और मीरा की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी। आनंद कारज की रस्म के बाद दोनों ने मीडिया के सामने पहली अपीयरेंस दी थी। इस दौरान शाहिद, कुणाल रावल की डिजाइनर ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए थे। वहीं मीरा ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का बेबी पिंक लहंगा पहना था।
बता दें, शादी से ठीक एक दिन पहले संगीत, हल्दी का फंक्शन ऑर्गनाइज किया गया था।
शादी के बाद गुड़गांव के होटल ओबरॉय में ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन हुआ था।
26 अगस्त 2016 को शाहिद की बेटी मीशा का जन्म हुआ था। वहीं 5 सितंबर, 2018 को वे बेटे जैन के पिता बने। शाहिद के बेटे का जन्म उनकी पत्नी मीरा राजपूत के बर्थडे से ठीक दो दिन पहले हुआ था।