Sanah Kapur-मयंक पाहवा की पहली वेडिंग तस्वीर आई सामने, बहन की शादी में कुछ ऐसे नजर आए Shahid Kapoor

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) की बेटी सना कपूर (sanah kapur) हमेशा के लिए किसी और की हो गईं। सना कपूर मंयक पाहवा (mayank pahwa) के साथ शादी के बंधन में बंध गई। 2 मार्च को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सना और मयंक ने सात फेरे लिए।  इनकी शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गयी हैं। बहन की शादी में शाहिद कपूर (Shahid kapoor) और भाभी मीरा राजपूत (Mira Rajput)अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। आइए नीचे देखते हैं सना कपूर की वेडिंग फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 5:46 PM IST / Updated: Mar 02 2022, 11:44 PM IST
19
Sanah Kapur-मयंक पाहवा की पहली वेडिंग तस्वीर आई सामने, बहन की शादी में कुछ ऐसे नजर आए Shahid Kapoor

सना कपूर और मयंक पाहवा  महाबलेश्वर में हमेशा के लिए एक हो गए। दोनों इस शादी से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सना ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

29

सना ने दुल्हन ड्रेस को बेहद ही सिंपल रखा। उन्होंने स्काई कलर के लहंगा और दुपट्टा के साथ रेड कलर का ब्लाउज पहना था। उन्होंने मेकअप भी बहुत कम कर रखा था। वो काफी एलिगेंट लग रही थीं। वहीं, मयंक पाहवा ने ब्लैक कलर का पठानी कुर्ता-पायजामा पहना था।

39

वहीं, बहन की शादी में शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत पहुंचे। शाहिद कपूर ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे। वहीं, मीरा राजपूत व्हाइट डिजाइनर साड़ी में नजर आईं। उनके बाल खुले हुए थे और उनका मेकअप किसी फ्लॉलेस से कम नहीं था। मीरा ने अपने लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स से कंप्लीट किया।

49

मीरा राजपूत के बारे में कहा जाता है कि वो पूरे घर को जोड़कर रखती हैं। वो अपनी ननद की शादी में बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने सना की तस्वीर शेयर करके बधाई भी थी। 

59

शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बहन सना की तस्वीरें शेयर करके लिखा, 'समय कैसे बीत जाता है और अब दुल्हन बन गई है। सब बहुत जल्दी बड़े हो गए मेरी बच्ची ... एक अद्भुत नए अध्याय के लिए एक भावनात्मक शुरुआत। डियर सना आपको और मयंक को हमेशा धूप और अच्छे वाइब्स की कामना करते हैं।'

69

पंकज कपूर और सुप्रीया पाठक (supriya pathak) की बेटी की शादी में त्ना पाठक(Ratna Pathak) भी अपने बेटे के साथ नजर आईं। उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी।

79

रत्ना पाठक का बेटा विवान शाह (Vivaan Shah) अपनी मौसेरी बहन की शादी में बेहद खुश नजर आए। उन्होंने ब्लैक कलर की शेरवानी पहन रखी थी।

89

मयंक पाहवा दिग्गज एक्टर मनोज पाहवा (manoj pahwa) और सीमा पाहवा  ( Seema Pahwa) के बेटे है। मनोज ने बेटे की शादी बेहद ही निजी रखा। 

99
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos