जब शाहरुख ने पत्नी गौरी को गोद में उठा रंग से भरी नाद में पटक दिया, 20 साल पहले ऐसे खेली थी होली

मुंबई। होली का त्योहार 10 मार्च को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स की होली के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 20 साल पहले का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ जमकर होली खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहरुख ने पहले गौरी को गोद में उठाया और फिर उन्हें रंगों से भरी नाद में पटक दिया। इसके बाद शाहरुख खान ने गौरी पर जमकर रंग उड़ेला। इस वीडियो को डायरेक्टर सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो के साथ सुभाष घई ने लिखा- 'मुक्ता आर्ट्स में कभी ऐसे होली मनाई जाती थी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 4:28 PM IST / Updated: Mar 16 2020, 02:11 PM IST
118
जब शाहरुख ने पत्नी गौरी को गोद में उठा रंग से भरी नाद में पटक दिया, 20 साल पहले ऐसे खेली थी होली
20 साल पहले शाहरुख ने पत्नी गौरी के साथ ऐसे खेली थी होली।
218
पत्नी गौरी को शाहरुख ने रंगों से भरी नाद में पटक दिया था।
318
होली के दौरान शाहरुख ने जमकर ड्रिंक किया था।
418
होली की मस्ती में शाहरुख और गौरी ने चंकी पांडे को भी रंगों से भरे टैंक में फेंक दिया था।
518
इसके बाद शाहरुख ने पत्नी गौरी के साथ जमकर डांस किया था।
618
सुभाष घई की इस होली पार्टी में दोनों काफी देर तक नाचते रहे थे।
718
शाहरुख ने पत्नी गौरी के साथ एक से बढ़कर एक देसी डांस स्टेप्स किए थे।
818
गौरी ने भी सबकुछ भूलकर पति के साथ जमकर डांस किया था।
918
होली के रंग में सराबोर होकर पत्नी गौरी के साथ नाचते शाहरुख खान।
1018
गौरी और शाहरुख की होली मस्ती देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाई थीं।
1118
यह होली पार्टी 2000 में मडआइलैंड मुंबई के मेघना कॉटेज में सुभाष घई ने दी थी। पार्टी में चंकी पांडे से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
1218
बता दें कि 1997 में शाहरुख खान ने सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' में काम किया था। इस वीडियो में शाहरुख खान ने गौरी को रंगों से भरी टंकी में डुबोकर होली खेली थी।
1318
बता दें कि शाहरुख खान ने 1997 में आई सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' में काम किया था।
1418
शाहरुख ने 1991 में गौरी छिब्बर से लव कम अरैंज मैरिज की थी।
1518
होली पार्टी में आए मेहमानों से मिलते शाहरुख और गौरी खान।
1618
शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं। बेटा आर्यन, बेटी सुहाना और बेटा अबराम खान।
1718
20 साल पहले होली पार्टी में शाहरुख और गौरी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
1818
बता दें कि शाहरुख और गौरी की शादी को 29 साल हो चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos