दुबले पतले, मासूम चेहरा, मूंछे और बड़े बाल , क्या पहचान सकते हैं अपने इस फेवरेट सुपरस्टार को?

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की दहशत फैली है। रोज इस महामारी की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। कई लोग रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी की चपेट में कई लोग आ चुके हैं। सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की तारीख 31 मई तक बढ़ा दी है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शाहरुख खान की कुछ रियर फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। फिलहाल, किंग खान फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। अभी उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2020 12:00 PM / Updated: May 29 2020, 10:01 AM IST
18
दुबले पतले, मासूम चेहरा, मूंछे और बड़े बाल , क्या पहचान सकते हैं अपने इस फेवरेट सुपरस्टार को?

शाहरुख की सालों पुरानी की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे मासूम चेहरा, मूंछे, बड़े बाल और प्यारी सी मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटो उनके कॉलेज डेज की है, जब वे दोस्तों के साथ फोटो सेशन करवा रहे थे। 

28

शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है। इकॉनमिक्स में ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिला लिया था।

38

शाहरुख ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कई प्लेज किए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों में काम किया था। 

48

28 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने पहली दीवाना थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। 

58

अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में ही उन्होंने फिल्मों में लीड हीरो के साथ विलेन का किरदार पूरी शिद्दत के साथ निभाया था। 

68

बाजीगर, डर और अंजाम जैसी फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर वे इंडस्ट्री पर छा गए थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और उन्हें करीब 14 बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

78

शाहरुख आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।

88

तीनों बच्चों और पत्नी गौरी के साथ शाहरुख खान।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos