एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज (The Archies) की रैपअप पार्टी बीती रात हुई। इस पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी पहुंची थी। द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही सुहाना इस मौके लाल रंग की बेहद हॉट और सेक्सी वन पीस ड्रेस में स्पॉट हुईं। इस ड्रेस में उनका किलर लुक सभी को घायल कर गया। उनकी हेयर स्टाइल भी एकदम डिफरेंट थी। उन्होंने बालों का जुड़ा बनाया था। हालांकि, जैसे ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें मेल SRK कहा तो कोई उन्हें कामवाली बाई तक बोल रहा है। नीचे देखें सुहाना खान की कुछ सेक्सी फोटोज और लोगों ने कैसे-कैसे कमेंट्स किए...