बता दें कि शाहरुख बांद्रा के बैंडस्टैंड में समंदर किनारे जिस बंगले में रहते हैं, उसकी कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। वैसे, मुंबई में 'अमृत' शाहरुख का पहला घर है, जहां वो शुरुआत में पत्नी गौरी के साथ रहा करते थे। हालांकि जब शाहरुख के पास पैसे आ गए तो वो मन्नत में शिफ्ट हो गए थे।