इसके अलावा वो अपने फेवरेट पर्सन से मुलाकात भी कर रहे हैं। शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें गायक शंकर महादेवन के साथ देखा जा सकता है। शैलेश ने शंकर की प्रशंसा की और लिखा, 'शंकर महादेवन ... अद्भुत प्रतिभा। शंकर भाई और मेरी दोस्ती लगभग 22 साल पुरानी है। लंबे समय के बाद उनसे मिलना..आज एक मधुर दिन बन गया ... इतना मधुर, इतना प्रतिभाशाली और समान रूप से सहज।'