Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा कर रहे ये काम, 6 PHOTOS में देखें उनका नया सफर

एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी शोज पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का शो को अलविदा कहना है। तारक मेहता के किरदार को शैलेश लोढ़ा ने अलविदा कह दिया है। हालांकि पॉपुलर शो के निर्माता और को-एक्टर उन्हें वापस लाने की कोशिश में हैं। वहीं शैलेश लोढ़ा इन दिनों अलग-अलग काम कर रहे हैं। जिसमें अपने प्रियजनों से मुलाकात भी शामिल हैं। आइए नीचे तस्वीरों में देखते हैं वो इन दिनों खुद को कैसे बिजी रखे हैं...

Nitu Kumari | Published : Jun 11, 2022 10:25 AM IST
16
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा कर रहे ये काम, 6 PHOTOS में देखें उनका नया सफर

शैलेश लोढ़ा एक नए शो 'वाह भाई वाह' करने जा रहे हैं। यह शो वर्तमान मुद्दों पर व्यंग के सात कविता और कॉमेडी का मिश्रण होगा। इस शो को इसी महीने में लॉन्च किया जाएगा। इस शो में कवि अभिनेता शामिल होंगे। 

26

शैलेश लोढ़ा की पहचान सिर्फ एक्टिंग नहीं बल्कि हास्य कवि के रूप में भी होती है। वो हास्य कविता पाठ करते हैं। उनकी शायरी और कॉमिक टाइमिंग लोगों को खूब पसंद आता है।  हिंदी कविता समारोह में उन्हें बुलाया जाता है। हाल ही में वो पुणे के रिट्ज कार्लटन में कविता पाठ करते हुए नजर आएं।

36

इसके अलावा वो अपने फेवरेट पर्सन से मुलाकात भी कर रहे हैं। शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें गायक शंकर महादेवन के साथ देखा जा सकता है। शैलेश ने शंकर की प्रशंसा की और लिखा, 'शंकर महादेवन ... अद्भुत प्रतिभा। शंकर भाई और मेरी दोस्ती लगभग 22 साल पुरानी है। लंबे समय के बाद उनसे मिलना..आज एक मधुर दिन बन गया ... इतना मधुर, इतना प्रतिभाशाली और समान रूप से सहज।'

46

शैलेश लोढ़ा हाल ही में कॉर्पोरेट इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें चाहनेवालों ने घेर लिया और सेल्फी ली। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा,'दो साल कोविड की मार झेलने के बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए पहला कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने इसके लिए हिंदी कविता को चुना। ख़ुशी हुई हिंदी कविता की ताक़त देख कर live in shailesh lodha में बड़ा मज़ा आया।'

56

तारक मेहता शो छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा गायक शान से भी मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'गर्व... इतना अच्छा गायक... इतना संस्कारी इंसान और दोस्त... उनसे लंबे समय बाद मिला और साथ में कुछ खुशी के पल बिताए।'

66

शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद काफी बिजी चल रहे हैं। सूरत में  'एक शाम शैलेश लोढ़ा के नाम' नामक एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्हें देखने और सुनने भारी भीड़ यहां जमा हुई थी। इसके अलावा वो विज्ञापन की शूटिंग में भी बिजी हैं।

और पढ़ें:

शाहरुख़ खान की बेटी से ऋतिक रोशन की बहन तक, तस्वीरों में देखें बॉलीवुड में आ रही कितने स्टार किड्स की फ़ौज

चोट के निशान ने बिगाड़ा इन 7 एक्ट्रेसेस का चेहरा, एक का तो करियर ही खत्म हो गया

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का टूटा रिश्ता करण जौहर ने कुछ ऐसे जोड़ा, लेंगे सात फेरे !

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos