कोरोना के चलते टली 'भयंकर परी' की शादी, 3 महीने बाद इस शख्स के साथ लेने वाली थीं 7 फेरे

Published : May 22, 2020, 08:46 PM IST

मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन में सेलेब्स को भी अपने जरूरी काम टालने पड़ रहे हैं। टीवी शो बालवीर में भयंकर परी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शमा सिकंदर को भी अपनी शादी टालनी पड़ी है। शमा 3 महीने बाद यानी सितंबर में  मंगेतर जेम्स मिलिरॉन के साथ 7 फेरे लेने वाली थीं। हालांकि कोरोना के चलते उन्होंने अपनी शादी को फिलहाल पोस्टपोन करना ही ठीक समझा।

PREV
18
कोरोना के चलते टली 'भयंकर परी' की शादी, 3 महीने बाद इस शख्स के साथ लेने वाली थीं 7 फेरे

एक इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने कहा, 'हमने सितंबर के आखिर में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी। वेन्यू से लेकर सबकुछ फाइनल हो चुका था। हमारी फैमिलीज ने सारी तैयारी शुरू कर दी थी। जेम्स के माता-पिता अमेरिका में रहते हैं और यहां आने के लिए उन्हें पासपोर्ट और जरूरी डाक्यूमेंट्स बनवाने थे। 

28

शमा के मुताबिक, उन्होंने पेपरवर्क शुरू भी कर दिया था लेकिन अब सबकुछ रोक दिया गया है। फिलहाल ट्रैवलिंग के लिए यह वक्त सही नहीं है। जेम्स तो मेरे साथ मुंबई में ही हैं पर अब हमें उनके पेरेंट्स की फिक्र सता रही है।' 

38

शमा सिकंदर की सगाई 2016 में दुबई के 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब में हुई थी। न्यू ईयर ईव पर जब जेम्स ने शमा को रिंग के साथ प्रपोज किया तो वो सरप्राइज हो गईं। उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी।

48

शमा सिकंदर की शॉर्ट मूवी 'सेक्सोहॉलिक' मार्च, 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें शमा ने सेक्स एडिक्ट वुमन का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने को-स्टार के साथ कई किसिंग और बोल्ड सीन दिए। 

58

इस मूवी के बारे में शमा ने बताया था, 'एक साधारण लड़की के लिए ऐसे सीन करना आसान नहीं था, पर मैंने मूवी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ की।'

68

करीब 6 साल पहले शमा बायपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) का शिकार हो गई थीं। शमा के मुताबिक इस बीमारी से तंग आकर एक बार उन्होंने सुसाइड की कोशिश भी की थी। हालांकि, शमा इस बीमारी से ठीक हो गई है। अब वे फिट रहने के लिए रेग्यूलर एक्सरसाइज करती हैं।
 

78

शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। शमा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया और उसके बाद टीवी की दुनिया में एंट्री ली। 

88

शमा ने टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' (2003), 'सेवन' (2011) और 'बालवीर' (2014) उनके चुनिंदा सीरियल्स हैं। उन्होंने फिल्म 'प्रेम अगन' (1998), 'मन' (1999), 'अंश' (2002), 'धूम धड़ाका' (2008) में भी काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories