फोटो में शनाया की नशीली आंखे देखते ही बन रहा है। अनिल कपूर (Anil kapoor) की भतीजी पर बॉलीवुड सेलेब्स भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं। शनाया की दोस्त सुहाना खान (Suhana khan) ने उन्हें सेक्सी कहा। वहीं, सीमा खान, महिप कपूर, भावना पांडे ने भी एक्ट्रेस की पोस्ट कॉमेट किया है।