Sharmila Tagore Birthday: जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मां और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की सास शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) 77 साल की हो गई है। उनका जन्म 8 दिसंबर 1944  को कानपुर में हुआ था। अपने जमाने में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली शर्मिला ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मंसूर अली खां पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) से शादी की थी। आपको बता दें कि शर्मिला और नवाब पटौदी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। शर्मिला की गिनती जहां बी टाउन की सबसे आइकॉनिक हीरोइनों में होती है। वहीं, कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती का लोहा मनवा चुकी शर्मिला अपने फैशन सेंस के लिए भी खूब फेमस रही। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली शर्मिला अपने करियर के दौरान बिकिनी पहनने और धर्म के बाहर जाकर शादी करने को लेकर भी सुर्खियों में रही। आज आपको उनके बिकिनी पोस्टर से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं। नीचे पढ़े आखिर क्यों शर्मिला टैगोर को आनन-फानन में अपने शहरभर में लगे पोस्टर को हटवाना पड़ा था...

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 3:26 AM IST
18
Sharmila Tagore Birthday: जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

आपको बता दें कि 1967 में आई फिल्म एन ईवनिंग इन पेरिस में शर्मिला टैगोर ने बिकिनी पहनी थी और वो ऐसा करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस थी। इतना ही नहीं शर्मिला ने फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त 1966 के इश्यू के लिए टू पीस बिकिनी पहनी थी। भारत में ये पहला मौका था जब किसी चर्चित अदाकारा ने बिकिनी में फोटोशूट कराया था।

28

फिल्म एन ईवनिंग इन पेरिस के दौरान शर्मिला से जुड़ा एक किस्सा काफी फेमस रहा है। दरअसल, यही वो वक्त था जब शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी रिलेशनशिप में थे। मंसूर की मां शर्मिला से मिलने मुंबई आने वाली थीं।

38

मुंबई में उनके स्विमसूट के पोस्टर हर जगह लगे हुए थे। जब उन्हें ये पता चला कि मंसूर की मां उनसे मिलने आ रही हैं तब वो घबरा गईं। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन कर मुंबई के हर कोने से फिल्म के पोस्टर्स हटवा दिए थे।

48

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की पहली मुलाकात 1965 में दिल्ली में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की वजह से हुई थी। उस समय शर्मिला को पटौदी के नवाब के बारे में सब पता था, लेकिन टाइगर पटौदी, शर्मिला के करियर के बारे में कम ही जानते थे।

58

मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी। फिर भी, वह पहली ही मुलाकात में शर्मिला टैगोर को दिल दे बैठे थे। एक इंटरव्यू में शर्मिला और टाइगर की बेटी सोहा अली खान ने खुलासा किया था- मम्मी को इम्प्रेस करने के लिए पापा ने घर में 7 रेफ्रिजरेटर भेजे थे।

68

बता दें कि शर्मिला इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से 1969 में शादी की थी। उन्होंने शादी के बाद अपना नाम ने आयशा सुल्तान रख लिया था।

78

शर्मिला-टाइगर पटौदी के तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान है। करीना कपूर उनकी बहू है। उनके दो पोते इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान है। पोती सारा अली खान और नातिन इनाया नौमी है। उनकी बेटी सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है। उनकी बेटी सबा अभी तक कुंवारी है।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos