इन प्रमुख फिल्मों में काम कर चुके शॉटगन : शत्रुघ्न को जहां उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है, वहीं बुलंद आवाज के कारण उनके कई डायलॉग्स भी खूब पॉपुलर हुए हैं। उन्होंने 'दोस्त', 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'दोस्ताना', 'क्रान्ति', 'नरम गरम', 'आन' सहित कई फिल्मों में काम किया है।