पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा

Published : Dec 09, 2021, 01:34 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में से एक शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 76 साल के हो गए हैं। 9 दिसंबर, 1945 को पटना, बिहार में पैदा हुए सिन्हा ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई और नाम कमाया। वैसे, आपको बता दें कि वे प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। रीना रॉय (Reena Roy) के साथ उनके अफेयर के किस्से एक वक्त बी-टाउन के गलियारों में गूंजते थे। हालांकि, उन्होंने रीना को धोखे में रखकर पूनम चांदीरमानी (Poonam Chandiramani) से शादी की।  लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पूनम से शादी करने के बाद भी शत्रुघ्न, रीना को भूला नहीं पाए थे और उनसे चोरी-छुपे मिलने जाते थे। नीचे पढ़ें शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

PREV
18
पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा

वैसे, रीना रॉय से शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर करीब 7 साल तक चला और ये बात उनकी पत्नी पूनम को भी पता चल गई थी क्योंकि शादी के बाद भी वे रीना को चाहते थे।

28

1980 को शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्ट्रेस पूनम चंदिरामानी से शादी की थी। ये वो दौर था जब शत्रुघ्न का नाम रीना रॉय से जोड़ा जा रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सबकुछ जानती थीं।

38

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय को धोखे में रखा और पूनम से शादी कर ली थी। हुआ यूं कि एक बार रीना किसी काम के सिलसिले में लंदन गई हुई थीं। तभी शत्रुघ्न ने पूनम से शादी कर ली। ये खबर सुनकर रीना चौंक गई थीं और तुरंत लंदन से वापस आ गईं। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को धमकी दी थी अलग उन्होंने उनसे शादी नहीं की तो वे किसी और से शादी कर लेंगी। और ऐसा ही हुआ। 

48

शत्रुघ्न सिन्हा की किताब एनिथिंग बट खामोश में रीना रॉय और उनके रिलेशनशिप को लेकर बहुत कुछ लिखा है। किताब की लेखक भारती एस प्रधान ने वो वाक्या भी बताया कि जब शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय की शादी की बात सुनकर बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे।

58

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने अपने और रीना के रिश्ते की बात कबूलते हुए कहा था- रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी फीलिंग रीना के लिए बदल गईं। लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि यह बढ़ गई थी। 

68

एक इंटरव्यू में पूनम ने कहा था- जब मुझे दोनों के अफेयर का पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई थी। लेकिन शत्रु ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जिसपर वे विश्वास नहीं करते थे। मैं यह बात जानती थी कि शादी के बाद भी उनका अफेयर चला।

78

पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर दुखी होती थी। उन्होंने शत्रुघ्न को काफी समझाया। शत्रुघ्न के सामने मुश्किल ये थी कि वो प्यार को चुने या शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर शत्रुघ्न को समझाया तब जाकर रीना को छोड़ उन्होंने पूनम को चुना और रीना को इग्नोर करने लगे।

88

हालांकि, जब रीना रॉय ने क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली तो शत्रुघ्न सिन्हा उनसे पूरी तरह दूर हो गए और अपनी फैमिली पर ध्यान देने लगे। शादी के बाद शत्रुघ्न के दो बेटे लव, कुश और एक बेटी सोनाक्षी हुई। 

 

ये भी पढ़ें -
पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते

चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी

Shatrughan Sinha Birthday:इस कमी के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को दामाद नहीं बनाना चाहती थी Sonakshi Sinha की नानी

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

Kareena Kapoor ने देर रात गर्लगैंग संग की पार्टी, Malaika Arora और Karisma Kapoor भी मस्ती करती दिखी

Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी

Recommended Stories