जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी पूनम के सामने खोला फ्लैट से जुड़ा राज, बताया क्यों नहीं जलती थी लाइट

मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस बार शो में मेहमान बनकर कोई और नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा और उनके बेटे लव सिन्हा पहुंचेंगे। शो में वो अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्सा शेयर करते दिखाई देंगे। इसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें वो धर्मेंद्र और पत्नी पूनम से जुड़ी दिलचस्प बातें बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 11:26 AM
17
जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी पूनम के सामने खोला फ्लैट से जुड़ा राज, बताया क्यों नहीं जलती थी लाइट

इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा से कपिल ने पूछा, 'सर क्या कभी ऐसा हुआ कि आप रोमांटिक सीन शूट कर रहे हों और तभी आपके असिस्टेंट ने कहा हो कि सर पूनम मैम लंच लेकर आई हैं? तब आप क्या करते थे? 

27

इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया, 'एक बार पूनम जी ने मुझसे किसी फ्लैट के बारे में कहा कि 'मैं यहां आती थी और इधर से बच्चों को लेकर निकलती थी तो लोग मुझे कुछ बताते थे, सुनाते थे कि इस फ्लैट में आप अक्सर आते थे।' 

37

'आप एक बात बताइए कि मैं जितनी बार भी इधर फ्लैट के सामने से निकली मैंने कभी लाइट जली नहीं देखी, हमेशा अंधेरा देखा। ऐसा क्यूं? अंधेरा क्यूं रहता था? मैंने कहा, 'मैं कोई किताब पढ़ने थोड़ी आता था वहां।' इसके बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। वहीं, अर्चना पूरन सिंह का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है।

47

कपिल ने जब शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा कि 'फिल्म इंडस्ट्री कौन लेडी शत्रुघ्न है जिसकी याददाश्त उनके जैसी तेज है तो उन्होंने पहला नाम मुमताज का लिया और रीना रॉय का नाम लेते वक्त वह 2-3 बार अटके, जिस पर कपिल और अर्चना पूरन सिंह हंसने लगीं। 

57

यह देख शत्रुघ्न सिन्हा ने कपिल से कहा, 'अगर आप वही समझ रहे हैं, जो मैं कहना चाहता हूं तो आप बहुत शरारती हैं।' इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि 'वह हमेशा से धर्मेंद्र के दीवाने रहे।' 

67

'धर्मेंद्र उनके पसंदीदा हीरो रहे हैं। एक किस्सा सुनाते हुए वह बोले, 'एक बार वह (धर्मेंद्र) आए थे किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और मुझे उस वक्त बात करनी नहीं आती थी तो मैंने दो बातें करने की कोशिश की थी। उनसे पूछा कि आप बालों में कौन सा तेल लगाते हैं।'

77

इस मजेदार किस्से के दौरान वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। इस एपिसोड को सभी लोग इन्जॉय करते दिखेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos