पिंक साड़ी में Shehnaaz Gill की दिखी बेमिसाल खूबसूरती, फैंस बोले-काश सिद्धार्थ यहां आपको ऐसे देखने के लिए होता

मुंबई. चुलबुली अदाकारा शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बेहद ही खूबसूरत हैं। सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) के जाने से उनके चेहरे की हंसी गायब हो गई थी। लेकिन अब वो धीरे-धीरे अपने नॉर्मल लाइफ में वापस आने लगी हैं। अब वो सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों के संपर्क में रहती हैं। पंजाब की कैटरीना कहलाने वाली शहनाज अक्सर अपनी फोटोज से फैंस का दिल खुश करती हैं। हाल ही में  शहनाज ने ट्रेडिशनल लुक के जरिए फैंस का दिल जीत लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 9:57 AM IST
16
पिंक साड़ी में Shehnaaz Gill की दिखी बेमिसाल खूबसूरती, फैंस बोले-काश सिद्धार्थ यहां आपको ऐसे देखने के लिए होता

बिग बॉस-13 (Bigg Boss 13) के जरिए हर दिल में अपनी जगह बनाने वाली शहनाज गिल अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं। उनकी खूबसूरती तस्वीरों में उभरकर सामाने आ रही है। 
 

26

साड़ी में ढेरों सेक्विन से जड़ी हुई है। इसके पट्टी और पल्लू पर बढ़िया डिजाइन बना है। इसके साथ शहनाज ने मैचिंग ब्लाउज को पहना है। ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेक डिजाइन है और पिछले इसमें क्रिस क्रॉस स्ट्रैप्स हैं। पूरे लुक में वो गजब की खूबसूत लग रही हैं।

36

शहनाज गिल ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ डायमंड का नेकलेस पहना है। इसके साथ ही टीयर ड्राप ईयररिंग्स को कैरी किया है। मेकअप को शहनाज ने लाइट रखा है। उन्होंने आईलाइनर, शिमरी पिंक आई शैडो, ब्लश, मस्कारा और ग्लॉसी न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाकर इस पूरे लुक को कंप्लीट किया है। 

46

शहनाज ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'एक इच्छा पूरी कर रही हूं... आपको क्या महसूस हो रहा है।' फैंस को इनकी तस्वीरें खूब पसंद आ रही है।

56

कोई शहनाज की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहा है। तो किसी को सिद्धार्थ की याद आ रही है। एक यूजर ने बोला, 'काश सिड यहां होता आपको ऐसे देखने के लिए। कोई शहजान की हेल्द के लिए दुआ मांग रहे हैं। दिल और फायर की इमोजी से इनका पोस्ट भरा पड़ा है।

66

शहनाज बिग बॉस 15 के ग्रैड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला को याद करती दिखाई देंगी। वो अपने गाने के जरिए उनकी यादों को एक बार फिर से जिंदा करेंगी।  बता दें कि बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। घर के बाहर भी लोगों को उनका प्यार देखने को मिला था। एक दूसरे के साथ वो बेहद ही खुश रहते थे। लेकिन हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शहनाज के साथ-साथ हम सबको रुलाकर चले गए।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 : तो क्या FINALE से पहले ही ये 2 कंटेस्टेंट हुए बाहर, अब इन 4 के बीच होगी टक्कर!

Bigg Boss 15 Finale: Jasleen Matharu से Hina Khan, इन हसीनाओं ने बिकिनी में दिखाया कातिलाना अंदाज

इस दिन आएगा Bachchan Pandey का ट्रेलर, सामने आई Akshay Kumar की फिल्म की रिलीज डेट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos