Published : Aug 24, 2020, 02:24 PM ISTUpdated : Aug 27, 2020, 10:20 AM IST
मुंबई. हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा शेट्टी ने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ती स्थापित करने के साथ- साथ बड़े ही धूमधाम से अपनी फैमिली के साथ गणेश उत्सव मनाया। बता दें कि देशभर में भी गणेश उत्सव में मनाया जा रहा है। हालांकि, कोरोना ने इस पर्व की रंगत थोड़ी कम कर दी है लेकिन फिर भी लोगों का जोश कम नहीं हुआ है। शिल्पा ने दो दिन बप्पा को अपने घर पर विराजित कर उनका विसर्जन रविवार को किया। इस मौके पर शिल्पा ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने कैमरामैन को भी खूब पोज दिए।
आपको बता दें कि वैसे तो यह उत्सव 10 दिनों का होता है लेकिन शिल्पा ने 2 दिन बप्पा को घर में रखने के बाद धूमधाम से विसर्जन किया। शिल्पा ने विसर्जन करते हुए वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
28
विसर्जन के बाद शिल्पा ने मीडिया फोटोग्राफर्स के बीच प्रसाद भी बांटा। उन्होंने दो थाली में लड्डू रखकर दिए।
38
इसी बीच एक मजाकिया वाक्या हुआ जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
48
दरअसल, शिल्पा ने प्रसाद के रूप लड्डू से भरी दो थाली फोटोग्राफर्स को दी और साथ ही कहा कि यह भगवान गणेश का आशीर्वाद है सब आपस में बांट लो लेकिन थाली देकर जाना। ये सुनकर फोटोग्राफर्स के साथ-साथ शिल्पा भी ठहाका लगाकर हंसने लगीं।
58
शिल्पा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
68
शिल्पा ने गणपति विसर्जन से पहले सासा और बेटे विआन के साथ खूब डांस किया था।
78
शिल्पा इस दौरान मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और नथ पहने बेहद खूबसूरत नजर आई थी।
88
बप्पा का विसर्जन करने से पहले उन्होंने अपने परिवारवालों के साथ हवन भी किया था।