Published : Mar 03, 2020, 07:04 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 04:44 PM IST
मुंबई. वैसे तो आप सभी शिल्पा शेट्टी की फैमिली के बारे में जानते हैं। शिल्पा के मायके वालों से भी लोग परिचित है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शिल्पा की दो छोटी ननद भी हैं, जिनका नाम रीना और रेणु है। रीना ने पिछले साल फरवरी में दूसरी शादी की थी। रीना तलाकशुदा है और उनकी दो बेटियां भी हैं। वैसे, खूबसूरती के मामले में रीना भाभी शिल्पा शेट्टी को टक्कर देती हैं। रीना की भाभी शिल्पा के साथ भी बेहतरीन ट्यूनिंग है। वैसे, कोरोना लॉकडाउन के तहत शिल्पा अपने घर में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। शिल्पा जल्दी दी फिल्म निकम्मा और हंगामा 2 में नजर आएंगी।
ननद रीना की शादी में भाभी शिल्पा ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। शिल्पा ने ननद की संगीत सेरेमनी में भी पति राज कुंद्रा के साथ जमकर डांस किया था। शिल्पा की ननद रीना तलाकशुदा और बेटियों की मां है।
29
बता दें कि शिल्पा की ननद की ये दूसरी शादी थी। वहीं, जिस शख्स के साथ रीना ने शादी की थी वो भी तलाकशुदा ही है। दोनों ही के पहली शादी से 2-2 बच्चे हैं।
39
शिल्पा ने ननद को दोबारा जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए बधाई दी थी और इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर ननद और ननदोई का स्वागत किया था।
49
शिल्पा ने ननद के लिए लिखा था- 'मेरी बहन रीना को ढेर सारी बधाई, सिर्फ शादी के लिए नहीं बल्कि एक साहस भरा कदम उठाने के लिए। आपने जिंदगी का जिस तरह से सामना किया, आगे भी आप इसी तरह से खड़ी रहे। आपने सिंगल पेरेंट्स का पर्ज जिस तरह से निभाया उसे देखकर खुशी होती है। आपने तनाव, बलिदान और आंसू के बीच दोनों बच्चों की परवरिश की। दोगुनी भूमिका निभाई लेकिन कभी सिर नहीं झुकाया। आप सम्मान और प्यार की डबल हकदार हैं।
59
शिल्पा ने लिखा था- आपकी शक्ति और भरोसा देखकर मुझे भी प्रेरणा मिलती है। आपको देखकर मुझे खुद में विश्वास पैदा होता है। आप उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो सोचते हैं कि एक असफल शादी और बच्चों के साथ जिंदगी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। प्यार कभी भी, कहीं भी हो सकता है .. अगर आप विश्वास रखते हैं। परिवार में आपका स्वागत है अंशुल और गुडलक। अब आप हम दो और हमारे चार के साथ नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं'।
69
ननद रीना की शादी में शिल्पा शेट्टी ने खूब एन्जॉय किया था। शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी भी शादी में शामिल हुई थी।
79
शिल्पा शेट्टी की ननद रीना कुंद्रा अपनी दोनों बेटियों के साथ। रीना बेहद खूबसूरत है।
89
99
रीना की शादी में शिल्पा की मां सुनंदा, बहन शमिता भी शामिल हुए थे। शमिता और रीना के बीच भी बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली थी।