शिल्पा शेट्टी की बेटी ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, सैफ के बेटे ने बहन सारा को दिया पूल में धक्का

Published : Aug 03, 2020, 05:13 PM ISTUpdated : Aug 05, 2020, 10:00 AM IST

मुंबई. देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। चाहे कोरोना की वजह से इस त्यौहार की रंगत फीकी पड़ गई हो लेकिन लोगों का जोश ठंडा नहीं पड़ा। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ये त्यौहार धूमधाम से मनाया। सेलेब्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हुए फोटोज शेयर की है। शिल्पा शेट्टी की 4 महीने के बेटी समीशा ने भाई विआन की कलाई पर राखी बांधी। शिल्पा ने बेटी की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- आज और यह पल हम सभी के लिए विशेष है, क्योंकि विआन-राज और समीशा अपना पहला रक्षाबंधन मनाया हैं। 

PREV
110
शिल्पा शेट्टी की बेटी ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, सैफ के बेटे ने बहन सारा को दिया पूल में धक्का

हालांकि, फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने बेटी समीशा के चेहरा नहीं दिखाया। सिर्फ विआन और समीशा के हाथ में बंधी राखी वाली फोटो शेयर की है।

210

 सारा अली खान ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपनी भाई के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही है। मस्ती करते-करते इब्राहिम सारा को पूल में धक्का दे देते है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- जब वह कहता है कि उसे हमेशा मेरा साथ मिल गया है। लेकिन उसका मतलब यह नहीं है। आप सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

310

रवीना टंडन चेहरे पर मास्क और हाथ में मिठाई और पूजा की थाली लिए भाई को राखी बांधने पहुंचीं।

410

संजय दत्त के बच्चों ने दुबई में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार। 

510

सलमान खान की एक्ट्रेस भाग्यश्री के बच्चों ने रक्षाबंधन मनाने के बाद फोटोग्राफर्स को घर के बाहर आकर पोज दिए।

610

कोरोना के चलते कुणाल खेमू बहन से राखी बंधवाने नहीं जा सके। इसलिए उन्होंने खुद ही राखी बांधी और बहन के साथ वीडियो कॉल पर बात की। 

710

श्रद्धा कपूर ने अपने सिद्धांत के साथ वाली बचपन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- भैया और बूबू, हैप्पी राखी। 

810

परिणीति चोपड़ा ने अपने दोनों भाइयों के साथ बचपन की फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा- थ्रोबैक फोटो, वो वक्त जब में इन दोनों से लंबी थी। दोनों को हैप्पी राखी, जो अब मुझसे लंबे हो गए है लेकिन आज भी मेरे लिए बच्चे ही है।
 

910

कृति सेनन ने अपनी बहन नुपूर सेनन को राखी बांधी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की है।
 

1010

जोया अख्तर ने भाई फरहान अख्तर के साथ बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- हमेशा वाला दोस्त, क्राइम पार्टनर और भाई हैप्पी रक्षाबंधन।

Recommended Stories