बता दें कि अंबानी की बहू श्लोका मेहता पिछले महीने ही 31 साल की हुई हैं। इस मौके पर उनकी चाची सास यानी टीना अंबानी ने कुछ फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया था। श्लोका की फोटो शेयर करते हुए टीना अंबानी ने लिखा था- एक सुंदर लड़की, अब एक वंडरफुल महिला, पत्नी और मां। आपको खिलते हुए देख बेहद खुशी होती है। ये साल आपके जीवन में खुशी और नई डिस्कवरी लेकर आए।