खासकर जिद्दी और गुस्सैल बहू के किरदार में शोमा इतनी कामयाब हुई कि उन्हें पारिवारिक फिल्मों में 'बदमाश बहू' का रोल ऑफर होने लगा। इस फेरिस्त में घर एक मंदिर, घर द्वार, स्वर्ग से सुंदर, बड़े घर की बेटी, जैसी करनी वैसी भरनी जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में शोमा आनंद ने जीतेंद्र, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और सचिन जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया।