- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पंजाबी एक्टर Deep Sidhu अपनी वाइफ और बच्ची को करते थे बेहद प्यार, तस्वीरों में देखें अभिनेता की जिंदगी
पंजाबी एक्टर Deep Sidhu अपनी वाइफ और बच्ची को करते थे बेहद प्यार, तस्वीरों में देखें अभिनेता की जिंदगी
मुंबई. पंजाबी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की दिल्ली के नजदीक एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। खरखौदा सोनीपत के पास उनकी गाड़ी की टक्कर (Deep sidhu accident) हो गई थी। सड़क दुर्घटना में दीप के दोस्त भी जख्मी हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीप किसान आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए थे। पंजाबी एक्टर दीप शादीशुदा थे और एक बेहद ही प्यारी सी बच्ची के पापा भी। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं दीप की जिंदगी को...

दीप सिद्धू ने पंजाबी में कई फिल्में की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लॉ की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग से की। इसके बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
देओल परिवार के साथ संबंध होने की वजह से उन्हें साल 2015 'रमता जोगी' मूवी में काम करने का मौका मिला। हालांकि इस मूवी से उनकी पहचान नहीं बनी।
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इसके बाद वर्ष 2019 में, वे वरिष्ठ पंजाबी अभिनेता गुगू गिल के साथ फ़िल्म 'साडे आले' में दिखाई दिए।
ज़ोरा 10 नंबरिया' और 'ज़ोरा सैकैंड चैप्टर' मूवी में वो गैंगस्टर के रोल में दिखाई दिए। दमदार लुक और एक्टिंग के दम पर वो पंजाब के यूथ आइकन बन गए।
दीप सिद्धू शादीशुदा थे। उनकी बेहद ही खूबसूरत बीवी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने उसके साथ तस्वीर शेयर करके अपने प्यार का इजहार किया था।
दीप की जिंदगी में एक परी यानी उनकी बेटी भी रही है। उन्होंने उसके साथ इंस्टाग्राम पर खेलते हुए एक वीडियो डाला था। आज दीप अपनी बच्ची और पत्नी को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए हैं।
दीप सिद्धू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो लाल किला पर झंडा लहराया तो उन्हें गिरफ्तार किया गया। लेकिन वो कोई गैरकानूनी काम नहीं था। बाद में इसे सरकार और गवर्नर ने भी मना। दीप के जाने से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
और पढ़ें:
Deep Sidhu Death: देओल परिवार की वजह से दीप सिद्धू को मिला मौका, बन गए पंजाबी एक्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।