2003 में एक इंटरव्यू के दौरान शक्ति कपूर ने कहा था- मुझे पढ़ने-लिखने में कभी इंटरेस्ट नहीं रहा। हमेशा एग्जाम में थर्ड डिवीजन आती थी। बुरे बर्ताव के चलते मुझे तीन स्कूलों होली चाइल्ड, फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल से निकाला गया था। मैं हमेशा अपने मन की करना चाहता था और इस वजह से मेरी लड़ाई होती थी।