मुंबई. साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली श्रिया शरण (Shriya Saran) इन दिनों गोवा में वेकेशन मना रही है। वे यहां अपनी बेटी राधा और अंग्रेज पति आंद्रेई कोस्चिव (Andrei Koscheev) के साथ जमकर एन्जॉय करती नजर आ रही है। श्रिया ने छुट्टियां मनाते ढेर सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे काले रंग की बिकिनी में गोवा में समुंदर किनारे बेटी के साथ मस्ती करत दिख रही है। उनकी इन फोटोज पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी खूब कमेंट्स कर रहे है। उनकी फोटोज देख फैन्स का दिल जोर से धड़कने लगा है। आपको बता दें कि श्रिया यहां परिवार के साथ पिछले 4-5 दिन से है। नीचे देखें गोवा में वेकेशन मना रही श्रिया सरन की कुछ बोल्ड फोटोज...
आपको बता दें कि श्रिया सरन हाल ही में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म RRR में नजर आई थी। इस फिल्म में उनका कैमियो था और वे अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आई थी।
27
श्रिया सरन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की है। इनमें से एक फोटो में वे बिकिनी में नाव में लेटे पोज देती नजर आ रही है।
37
गोवा के बीच पर श्रिया सरन बिकिनी पहने लेटी है और उन्होंने अपनी बेटी राधा को पीठ पर बैठा रखा है। फोटो में देखा जा सकता है कि वे काफी खुश दिख रही है।
47
आपको बता दें कि श्रिया सरन ने अभी तक अपनी बेटी राधा का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है। उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें भी उन्होंने बेटी का फेस छुपा रखा है।
57
श्रिया सरन ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वे पति और बेटी के साथ बोट पर बैठकर पोज देती नजर आ रही है। पूरी फैमिली काफी खुश दिख रही है।
67
श्रिया सरन ने एक फोटो स्विमिंग पूल की शेयर की है। इसमें वे पूल में बेटी और पति के साथ मस्ती कर रही है। उन्होंने राधा को गोद में उठा रखा है।
77
बात श्रिया सरन के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिलहाल अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम 2 की शूटिंग कर रही है। वे शूट से ब्रेक लेकर वेकेशन मनाने गोवा आई हैं।