फ़िल्मी करियर की बात करें तो फिल्म लक से डेब्यू करने के बाद श्रुति 'डी-डे','रमिया वस्तावइया', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं इसके साथ ही श्रुति ने साउथ फिल्मों में भी काफी काम किया हुआ है। श्रुति ने साउथ की फिल्म 'ओह पाय फ्रेंड', 'गब्बर सिंह', 'Vedalam', 'Srimanthudu, 'Si3' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है।