अमिताभ बच्चन की बेटी ने शेयर की स्कूल टाइम की फोटो, नातिन नव्या नवेली ने मम्मी पर कर डाला ऐसा कमेंट

Published : Jul 13, 2021, 05:49 PM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैमिली का हर मेंबर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाता है। बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) भी उनमें से एक हैं। कुछ घंटे श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के टाइम की एक फोटो शेयर की है, जिसपर उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भी कमेंट किया है। श्वेता ने स्कूल के टाइम की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की जो उनकी क्लास की ग्रुप फोटो है। ये 1980 की फोटो है जब वे बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फोटो कैप्शन में दी है। नीचे पढ़े श्वेता की बेटी मम्मी की फोटो पर क्या कमेंट किया...

PREV
110
अमिताभ बच्चन की बेटी ने शेयर की स्कूल टाइम की फोटो, नातिन नव्या नवेली ने मम्मी पर कर डाला ऐसा कमेंट

उन्होंने लिखा- वाल्डो कहां हैं? क्लास फोटो: बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, सिरका: 1980 (हिंट: सभी लंबी लड़कियों को फ्लोर पर बैठाया जाता था)। 

210

इस फोटो पर श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट करते हुए लिखा- मेरी जुड़वा। इस पर श्वेता ने रिप्लाई करते हुए लिखा- हम ये आज नहीं कर रहे हैं, कूल? बता दें कि शेयर की फोटो में श्वेता सबसे नीचे पहली लाइन दाए से दूसरे नंबर पर बैठी है।

310

47 साल की श्वेता, बच्चन फैमिली में एकमात्र ऐसी है जो फिल्मों से दूर है, बाकी सभी मेंबर्स फिल्मों में एक्टिव हैं। श्वेता ने फिल्मों में आने की बजाए फैशन और डिजाइनिंग फील्ड में अपना करियर बनाने की सोची। 

410

फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का खुलासा खुद श्वेता ने किया था। उन्होंने कुछ साल पहले एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा।

510

श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने स्कूल समय में कुछ प्ले (नाटकों) में काम किया था। ये सोच कर कि मैं भी एक्टिंग या सिंगिंग ट्राय करूंगी पर मेरे लिए यह कुछ खास एक्सपीरियंस कभी नहीं रहा।

610

उन्होंने बताया था- स्कूल के एक प्ले में मैंने हवाइयन गर्ल (हवाई द्वीप की लड़की) का किरदार निभाया था। लंबी रिहर्सल के बाद मैं बैकस्टेज पर यह किरदार निभाने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई और वो मेरे लिए बेहद खराब एक्सपीरियंस रहा। बस उसके बाद से स्टार्ट, साउंड, कैमरा, एक्शन...ये मेरे लिए बेहद डरावने वर्ड बन गए।
 

710

वैसे, श्वेता बचपन में अक्सर अपनी मां जया बच्चन के साथ फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। हालांकि मां और पापा के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने उनके साथ बेहद कम समय ही बिताया।

810

फिल्मों में ना आने को लेकर एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था- मुझे कभी फिल्मों के ऑफर नहीं आए। ना ही मेरा चेहरा और आवाज हीरोइनों की तरह है। मुझे कैमरा फेस करना भी नहीं आता है। मैं जहां हूं और जो कर रही हूं उसमें खुश हूं।

910

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी 1997 में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन (बुआ के बेटे) निखिल नंदा से हुई थी। इस नाते वे करीना-करिश्मा की रिश्ते में भाभी लगती है। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं। बेटी नव्या और बेटा अगस्त्य।

1010

श्वेता ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories