बोल्डनेस में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती है श्वेता तिवारी की बेटी, पलक के किलर लुक ने बढ़ाया पारा

Published : Apr 18, 2022, 04:22 PM IST

मुंबई. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक (Palak Tiwari) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में उनका एक गाना बिजली.. सामने आया था, जिसके बाद से उन्होंने खूब लाइमलाइट बंटोरी। अब वे एक और रीमिस्क गाने में नजर आने वाली है, जो 22 अप्रैल को रिलीज होगा। बता दें कि ये गाना 1995 में आई फिल्म रंगीला का है, जिसे डायरेक्ट और कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है। यूं तो पलक 21 साल की है लेकिन बोल्डनेस में वे अच्छी-अच्छी हीरोइनों को मात देती है। सोशल मीडिया पर उनके गई बोल्ड फोटोज देखें जा सकते है। नीचे देखें पलक तिवारी की कुछ बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज...

PREV
18
बोल्डनेस में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती है श्वेता तिवारी की बेटी, पलक के किलर लुक ने बढ़ाया पारा

आपको बता दें कि कुछ सालों से यह सुनने मिल रहा है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवार बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। उनकी फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर भी रिलीज बोने के लिए तैयार है।

28

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को एक्टिंग के लिए तब से ऑफर आ रहे थे जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन श्वेता इतनी जल्दी बेटी को इस फील्ड में उतारना नहीं चाहती थी। 

38

बात आज की करें तो पलक तिवारी की बोल्डनेस और ग्लैमरस लुक देखकर हर कोई उनकी अदाओं पर फिदा हो जाता है। उन्होंने खुद भी काफी मेंटेन करके रखा है। 

48

पलक तिवारी के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनकी कई सारी बोल्ड फोटोज देखने मिलती है। उन्होंने कई ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाए है। 

58

पलक तिवारी की स्लिम फिगर भी काफी आकर्षित है। वे खुद को फिट रखने के लिए अपने ऊपर काम करती है। कई बार उन्हें जिम के बाहर भी स्पॉट किया जा चुका है।

68

आपको बता दें कि पलक, श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी है। पेरेंट्स के तलाक के बाद पलक मां के साथ ही रहती है। हालांकि, वे अपने पापा से मिलती भी रहती है। 

78

बता दें कि पलक तिवारी अपनी मां के काफी करीब है। श्वेता का जब दूसरे पति अभिनव कोहली से अलगाव हुआ तो पलक ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने मां को रोते हुए और लोगों के सामने हंसते हुए देखा है। वो अपना दर्द किसी से नहीं बांटती है। 

88

पलक अपनी अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाने में माहिर है। उनके बोल्ड फोटोज देखकर यूजर्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रहते है। फोटोज में देखा जा सकता है वे कितनी फैशनेबल है। 

 

ये भी पढ़ें
सनी देओल की एक्ट्रेस ने अच्छा भला करियर छोड़ इनसे की शादी, पर 9 साल में ही हो गया तलाक, अब है 2 बच्चों की मां

कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहनाना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली

जब कैंसर का पता चलने पर उजड़ गई संजय दत्त की दुनिया, छा गया था अंधेरा, इनके बारे में सोच घंटों रोए भी

एक हाथ में वाइन तो दूसरा हाथ पति के गले में डाले दिखी मिसेज कपूर बनी आलिया भट्ट, मस्ती में नजर आई नीतू सिंह

Recommended Stories