इस पर अरुण ने उन्हें जवाब भी दिया है और लिखा है, 'दीदी, आई लव यू। मैं जल्द वापस आ रहा हूं।' कई सारे फैन्स ने उनसे पूछा है, 'ये कौन हैं आपके?' हालांकि, एक्ट्रेस ने इसका जवाब नहीं दिया है कि वो कौन है, लेकिन एक्टर के जवाब से साफ पता चल रहा है कि अरुण उन्हें अपनी बहन मानते हैं।