सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में बदहवास दिखी शहनाज गिल, चलने तक का नहीं था होश, भाई ने दिया सहारा

मुंबई. टीवी शोज सहित बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 40 साल की उम्र में गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत को लेकर कोई आशंका नहीं जताई गई है। सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा शुक्रवार को उनके घर से शुरू हुई। इस मौके कई टीवी सेलेब्स नजर आए। सिद्धार्थ की मौत के बाद पहली बार शहनाज गिल (Shehnaz Gill) सामने आई। अपने खास दोस्त की अंतिम यात्रा में शामिल हुई शहनाज अपने होशो-हवास में नहीं थी। उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि वे खुद से चल भी नहीं पा रही थी। चलने के लिए उनके भाई ने उन्हें सहारा दिया। नीचे देखे बदहवास शहनाज गिल और अन्य सेलेब्स की कुछ फोटोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2021 8:34 AM IST / Updated: Sep 03 2021, 02:12 PM IST
110
सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में बदहवास दिखी शहनाज गिल, चलने तक का नहीं था होश, भाई ने दिया सहारा

बता दें कि सिद्धार्थ शुल्का का अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशान घाट पर किया जाएगा। उनकी बॉडी को लेकर एम्बुलेंस शमशान घाट की तरफ रवाना हो गई है। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

210

सिद्धार्थ की अंतिम दर्शन के लिए शहनाज गिल पिता और भाई के साथ पहुंची। इस दौरान उनकी हालत काफी खराब थी।

310

कार में बैठी शहनाज गिल बदहवास नजर आई। उन्हें बिल्कुल भी होश नहीं था और उनके आंसू भी नहीं रूक रहे थे। 

410

शहनाज गिल हालत इतनी खराब थी उन्हें होश ही नहीं था कि क्या हो रहा है। वे बस रोए जा रही थी। कार से उतरने के लिए भी उनके भाई ने सहारा दिया।

510

सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज गिल पहली बार घर से बाहर निकली। वे अभी भी यकीन नहीं कर पा रही है कि उनका जिगरी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है।

610

 सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में शामिल होने राखी सावंत सफेद सलवार सूट में नजर आई। उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। 

710

दिव्यांका त्रिपाठी और रश्मि देसाई भी इस मौके पर नजर आए। दोनों ही एक्ट्रेस के चेहरे पर उदासी थी। दोनों ने ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।

810

अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने अजीम रियाज सिर झुकाए और आंखों में उदासी लिए नजर आए। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। 

910

वहीं, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी दौड़ते-भागते दोस्त सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने सिद्धार्थ के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- बहुत जल्दी दोस्त बहुत जल्दी, भगवान आपकी मम्मी को इस सदमे को बर्दाश्त करने की शक्ति दें। 

1010

प्रिंस नरूला पत्नी युविका चौधरी के साथ सिद्धार्थ के घर पहुंचे। वहीं, ऐली गोनी भी अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे। वे काफी उदास नजर आ रहे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos