सिमी ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म राज की बात से शुरू हुई। फिर वे सन ऑफ इंडिया में नजर आई। उन्होंने तीन देवियां, दो बदन, आदमी, साथी, मेरा नाम जोकर, अंदाज, नमक हराम, चलते-चलते, कभी-कभी, कर्ज, इंसाफ का तराजू, हथकड़ी, प्रोफेसर प्यारेलाल जैसी फिल्मों में काम किया।