करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) 74 साल की हो गई है। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1947 को लुधियाना में हुआ था। फिल्मों से ज्यादा अपने लव-अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सिमी जब 5 साल की थी तभी से उन्होंने हीरोइन बनने का सपना देख लिया था। हालांकि, जब उनके पेरेंट्स को इसके बारे में पता चला तो वे काफी नाराज हुए लेकिन बेटी के आगे उनकी एक नहीं चली और उन्हें घुटने टेकने पड़े। अपनी अदायगी के लिए 2 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली सिमी के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि वे करीना कपूर (Kareena Kapoor) के ससुर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) को दिलोजान से चाहती थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता किसी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। नीचे पढ़े आखिर क्यों टूट गया सिमी ग्रेवाल और मंसूर अली खान पटौदी का रिश्ता और फिर क्या हुआ...

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2021 4:27 PM / Updated: Oct 17 2021, 04:44 PM IST
19
करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम

सिमी ग्रेवाल की लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई जब वे महज 17 साल की थी। तब उन्हें जामनगर के महाराज से प्यार हुआ था। एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

29

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जामनगर के महाराज लंदन में उनके पड़ोसी भी हुआ करते थे। इस दौरान महाराज ने उन्हें जिंदगी के दूसरे पहलु को दिखाया। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।

39

जामनगर के महाराजा से रिश्ता टूटने के बाद सिमी ग्रेवाल का अफेयर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शुरू हुआ। दोनों की लव स्टोरी के चर्चे क्रिकेट मैदान से लेकर और बॉलीवुड के गलियारों तक में होने लगे। दोनों एक-दूसरे को दिलोजान से चाहते थे और अक्सर साथ नजर आते थे।

49

सिमी-पटौदी का रिश्ता इतना गहरा था कि कपल पब्लिक प्लेस के अलावा फिल्मों की आउटडोर शूटिंग्स तक साथ दिखाई देते थे। दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे और शादी करना चाहते थे।

59

रिपोर्ट्स की मानें तो पटौदी, सिमी को अपने माता-पिता से भी मिलवाना चाहते थे लेकिन इस बीच उनकी मुलाकात शर्मिला टैगोर से हुई और धीरे-धीरे वो उनके करीब पहुंच गए। और इस तरह सिमी और मंसूर का रिश्ता खत्म हो गया। 

69

प्यार में मिले धोखे के बाद सिमी ने दिल्ली के चुन्नामल घराने के रवि मोहन से शादी कर ली, लेकिन कहते है ना सुख सबको नहीं मिलता। कपल शादी के 3 साल बाद ही अलग हो गया। दोनों अपनी मर्जी से अलग रहने लगे लेकिन तलाक 10 साल बाद लिया।

79

सिमी ग्रेवाल के पिता जेएस ग्रेवाल इंडियन आर्मी में ब्रिगेडियर थे। आपको बता दें कि प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा, सिमी की चचेरी बहन हैं। इस नाते वे रानी मुखर्जी की चचेरी सास लगती है।

89

सिमी ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म राज की बात से शुरू हुई। फिर वे सन ऑफ इंडिया में नजर आई। उन्होंने तीन देवियां, दो बदन, आदमी, साथी, मेरा नाम जोकर, अंदाज, नमक हराम, चलते-चलते, कभी-कभी, कर्ज, इंसाफ का तराजू, हथकड़ी, प्रोफेसर प्यारेलाल जैसी फिल्मों में काम किया। 

99

सिमी अपने फेमस शो रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल के लिए भी जानी जाती हैं। इस शो में उन्होंने कई माने हुए बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू किया है। ये शो काफी पॉपुलर रहा है।

 

ये भी पढ़े-

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां

पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल

रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे

चेहरे पर झुर्रियां और फूले गाल, 20 साल बाद ऐसे दिखने लगे सनी देओल, 'गदर' के इन स्टार्स की भी बदली रंगत

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos