Mouni Roy Wedding Pics: सिंदूर से वरमाला तक, देखें मौनी रॉय की शादी की हर एक रस्म की PHOTOS

Published : Jan 27, 2022, 04:56 PM IST

मुंबई। मौनी रॉय (Mouni Roy) 27 जनवरी को ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। गोवा में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने मलयालम रीति-रिवाज से 7 फेरे लिए। शादी के बाद अब मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए मौनी ने पति सूरज के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। बता दें कि मौनी रॉय को टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' से पॉपुलैरिटी मिली थी। मलयाली रीति-रिवाज से हुई शादी..

PREV
18
Mouni Roy Wedding Pics: सिंदूर से वरमाला तक, देखें मौनी रॉय की शादी की हर एक रस्म की PHOTOS

एक फोटो में सूरज मौनी (Mouni Roy) की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा- आखिर मैंने तुम्हें पा ही लिया। हाथों में हाथ, फैमिली और दोस्तों का आशीर्वाद। हम अब शादीशुदा हैं। आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। लव सूरज और मौनी।

28

मौनी (Mouni Roy) के अलावा सूरज नाम्बियार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ शादी के खास रीति-रिवाजों की फोटोज शेयर की हैं। इसमें दोनों हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। सूरज ने कैप्शन में लिखा- मेरी बेस्ट फ्रेंड और मेरे जिंदगी के प्यार से शादी की। आज मैं खुद को सबसे भाग्यशाली शख्स की तरह फील कर रहा हूं। 

38

बता दें कि मौनी (Mouni Roy) और सूरज की शादी टीवी इंडस्ट्री से उनके कुछ खास दोस्तों ने शिरकत की। इनमें अर्जुन बिजलानी के अलावा मंदिरा बेदी, आश्का गोराडिया समेत  कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। मौनी की शादी के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं।

48

मौनी राय (Mouni Roy) के पति सूरज नांबियार एक बैंकर हैं और वो दुबई में रहते हैं। सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी। 

58

रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज नाम्‍ब‍ियार के परिवार से शादी की बात करने के लिए मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी दोस्‍त मंदिरा बेदी को ही आगे किया था। इसके बाद मौनी और सूरज की फैमिली मंदिरा बेदी के घर पर ही पहली बार मिली थीं। यही वजह है कि मौनी की शादी की हर एक रस्म में मंदिरा बेदी सबसे आगे रहीं। 

68

बता दें कि गोवा में कोरोना गाइडलाइंस के चलते शादी समारोह को बेहद प्राइवेट  रखा गया है। इसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार के अलावा उनके बेहद करीबी और खास दोस्तों को ही इनवाइट किया गया था।  

78

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने पॉपुलर टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में सती का रोल प्ले किया था। मौनी ने 2018 में आई फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी का किरदार निभाया था। मौनी रॉय हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'बैठे बैठे' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी भी दिखे थे। 

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Wedding: दोस्तों ने जमकर लगाई दुल्हनिया को हल्दी, फूलों की बारिश के बीच हुई मेहंदी सेरेमनी

Bobby Deol Birthday : कभी इस वजह से पापा से करते थे नफरत, Dharmendra की किसी बात पर नहीं होते थे राजी

कभी पीठ दिखाई तो कभी पहनी बिना बटन लगाए पैंट, देखें Urfi Javed की हद पार करने वाली 8 बोल्ड PHOTOS

क्या Ex बहू को तलाक के लिए दोषी मानते है Nagarjuna, Samantha Ruth Prabhu को लेकर कही ये बड़ी बात

Bobby Deol Birthday:बचपन में पापा की हेयरस्टाइल फॉलो करता था बेटा धरम, बॉबी से कहीं ज्यादा हैंडसम है बड़ा बेटा

Mouni Roy ने सजाई पिया के नाम की मेहंदी, माथे पर टीका, कानों में बड़े बड़े झुमके पहने खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस

Read more Photos on

Recommended Stories