पेट पर हाथ रखे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी Singham एक्ट्रेस Kajal Aggarwal, वायरल हो रहीं गोदभराई की तस्वीरें

मुंबई। फिल्म 'सिंघम' में काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और 2022 में वो अपने पहले बेबी को जन्म देंगी। काजल फिलहाल प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में काजल की गोदभराई की रस्म हुई, जिसमें वो लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आईं। इस दौरान काजल अग्रवाल पेट पर हाथ रखे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 2:14 PM IST
17
पेट पर हाथ रखे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी Singham एक्ट्रेस Kajal Aggarwal, वायरल हो रहीं गोदभराई की तस्वीरें

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने गोदभराई की रस्म के दौरान गले में चोकर जूलरी, हाथ में कंगन पहने थे। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और लाल चुन्नी ओढ़कर पति गौतम किचलू के साथ तस्वीरें खिंचाईं।

27

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की गोदभराई की फोटोज में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। फोटोज शेयर करते हुए काजल ने लिखा कि वो आजकल मां बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं। उन चीजों के बारे में सीख रही हैं, जिनके बारे में उन्हें पता ही नहीं था कि वो उनके भीतर ही है।
 

37

बता दें कि काजल अग्रवाल की गोदभराई में उनके फैमिली मेंबर्स के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। काजल के पति गौतम किचलू ने  (Gautam Kitchlu) ने इसी साल जनवरी में सोशल मीडिया पर काजल की एक फोटो शेयर करते हुए पत्नी की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। 

47

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 30 अक्टूबर 2020 को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी की थी। काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। 

57

गौतम किचलू की कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है। काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। 

67

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की बहन निशा ने कुछ महीने पहले मौसी बनने की इच्छा जाहिर की थी। एक इंटरव्यू के दौरान निशा ने कहा था- मैं उम्मीद करती हूं कि काजल को जल्द बेबी हो और इसके पीछे मेरा अपना निजी मतलब भी है। मैं उसे ये बात शादी के वक्त से ही कह रही हूं। क्योंकि अगर वो देरी करेंगे, तो मेरा बेटा उनके साथ एज गैप की वजह से घुल-मिल नहीं पाएगा।  

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) चिरंजीवी और राम चरण तेजा की फिल्म आचार्य मे नजर आएंगी। आचार्य, 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। काजल अग्रवाल ने अपने सारे वर्क कमिट्मेंट्स पूरे कर लिए हैं और अब प्रेग्नेंसी फेज में खुद को वक्त देना चाहती हैं, ताकि उनका आने वाला बेबी हेल्दी हो। 

ये भी पढ़ें :
Tiger 3 से RRR तक, रूस-यूक्रेन में शूट की गई ये फिल्में, सिल्वर स्क्रीन पर देखने मिलेगा खूबसूरत नजारा

रूस की इस हीरोइन पर फिदा हो गए थे Kareena Kapoor के दादा, ऐसे मिला था आइकॉनिक फिल्म में काम करने का मौका

Ukraine की ये खूबसूरत एक्ट्रेस 'गंदी बात' में कर चुकी काम, इस बॉलीवुड एक्टर पर फिदा है Nataliya Kozhenova

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

पहले Pooja Bhatt संग किया लिपलॉक फिर जताई शादी की इच्छा, विवादों में फंसे बाप-बेटी के कारण खूब मचा बवाल

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

ससुर Anil Ambani का हाथ थाम नई बहू ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल जोड़े में छा गई Tina Ambani

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos