इस एक्ट्रेस की वजह से सलमान के भाई की शादीशुदा जिंदगी में आया भूचाल, घर छोड़कर चल गई थी पत्नी

मुंबई. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सलमान खान (salam khan) के छोटे भाई सोहेल खान (sohail khan) अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोहेल का जन्म 20 दिसंबर 1970 को मुंबई में हुआ था। वैसे, सोहेल का पूरा नाम सोहेल सलीम अब्दुल राशिद खान है। सोहेल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर शुरू की थी। उन्होंने 1997 में आई फिल्म औजार से बॉलीवुड में एक डायरेक्टर के तौर पर कदम रखा था। इस फिल्म सलमान खान, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म प्यार किया तो डरना क्या बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी फिल्म की रिलीज के साथ उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सीमा सचदेव के साथ भागकर शादी कर ली थी। हालांकि, एक एक्ट्रेस की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल तक आ गया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 8:41 AM IST / Updated: Dec 23 2020, 10:21 AM IST
110
इस एक्ट्रेस की वजह से सलमान के भाई की शादीशुदा जिंदगी में आया भूचाल, घर छोड़कर चल गई थी पत्नी

सोहेल ने बतौर एक्टर भी अपनी किस्मत आजमाई और 2002 में आई फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से डेब्यू किया। हालांकि, उनका एक्टिंग करियार खास नहीं रहा और उन्होंने दोबारा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की कमान संभाल ली।

210

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल के शादीशुदा जिंदगी में दरार हुमा कुरैशी की वजह से आई थी। दोनों के बीच अफेयर की खबरों के चलते मनमुटाव पैदा हो गया था।

310

कहा तो यह भी जाता है कि सीमा गुस्से में सोहेल का घर छोड़कर चली गई थी। सोहेल एवं हुमा कुरैशी की नजदीकियां एक क्रिकेट लीग के दौरान बढ़ी थी।

410

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल ने अपनी टीम का ब्रांड एम्बेसडर हुमा कुरैशी को बनाया था। इसी दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबरें आने लगी।

510

जब यह बात सीमा के कानों तक पहुंची तो वो पति सोहेल का घर छोड़ मायके चली गई। हालांकि, अफेयर की इन खबरों पर हुमा ने चुप्पी तोड़ी और खुलकर बात की थी।

610

हुमा ने कहा था- मीडिया वाले मेरी निजी जिंदगी में मेरी राय जाने बगैर झूठी अफवाहें फैलाते हैं जो कि बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा था- ऐसा इसलिए क्योंकि वह मेरी मेहनत से सबका ध्यान हटाना चाहते हैं। वह दिखाना चाहते है कि मैंने यह सबकुछ किसी एक शख्स के करीब जाने की वजह से हासिल किया हैं। जबकि सच यह है कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया अपनी मेहनत से किया।

710

बता दें कि सोहेल की पत्नी सीमा खान इस वक्त वेब शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (fabulous lives of bollywood wives) को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज को देखने के बाद फैन्स के मन में एक कन्फ्यूजन पैदा हो गया है। लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि सोहेल और सीमा साथ क्यों नहीं रह रहे हैं। और वे अपने शक को दूर करने के लिए तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

810

शादी के बाद सोहेल ने सीमा के साथ मिलकर एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू किया। देखते ही देखते सीमा टीवी शो और फिल्मों की लीडिंग फैशन डिजाइनर बन गईं। टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' (2003-07) में कास्ट की कॉस्ट्यूम सीमा ने ही डिजाइन की थीं। इसी सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी।

910

सीमा का 'बांद्रा 190' नाम से एक बुटीक है, जिसे वो सुजैन खान और महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी) के साथ मिलकर चलाती हैं। इसके अलावा सीमा का मुंबई में ब्यूटी स्पा और 'कलिस्ता' नाम से सैलून भी है।
 

1010

सोहेल और सीमा के दो बेटे निर्वाण और योहान खान है। सोहेल ने 'डरना मना है', 'लकीर', 'मैने प्यार क्यूं किया', 'फाइट क्लब', 'सलाम-ए-इश्क', 'हीरोज', 'हैलो', 'आर्यन', 'कृष्णा कॉटेज' और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos