मुंबई. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सलमान खान (salam khan) के छोटे भाई सोहेल खान (sohail khan) अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोहेल का जन्म 20 दिसंबर 1970 को मुंबई में हुआ था। वैसे, सोहेल का पूरा नाम सोहेल सलीम अब्दुल राशिद खान है। सोहेल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर शुरू की थी। उन्होंने 1997 में आई फिल्म औजार से बॉलीवुड में एक डायरेक्टर के तौर पर कदम रखा था। इस फिल्म सलमान खान, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म प्यार किया तो डरना क्या बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी फिल्म की रिलीज के साथ उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सीमा सचदेव के साथ भागकर शादी कर ली थी। हालांकि, एक एक्ट्रेस की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल तक आ गया था।