कौन हैं मरीना कुंवर, जिसके वीडियो से सोनू निगम ने दे डाली टी-सीरिज के मालिक को इतनी बड़ी धमकी

Published : Jun 22, 2020, 08:33 PM ISTUpdated : Jun 25, 2020, 02:44 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले के बाद जहां एक ओर फिल्म इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार माना जा रहा है, वहीं सिंगर सोनू निगम ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में फैले माफिया राज पर भी खुलकर बात कही है। इमसें उन्होंने ये भी कहा है कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी खुदकुशी करने जैसी खबरें आ सकती हैं। इतना ही नहीं, सोनू निगम ने अपने वीडियो में टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार को धमकी दी है कि अगर वो अब भी नहीं संभले तो वे मरीना कुंवर का वीडियो यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर देंगे। सोनू के इस वीडियो के वायरल होते ही मरीना कुंवर सुर्खियों में आ गई हैं। आखिर कौन हैं ये मरीना कुंवर। 

PREV
18
कौन हैं मरीना कुंवर, जिसके वीडियो से सोनू निगम ने दे डाली टी-सीरिज के मालिक को इतनी बड़ी धमकी

बता दें कि मरीना कुंवर टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। 3 साल पहले मरीना उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की अय्याशियों पर सनसनीखेज खुलासा किया था। 

28

अगस्त 2017 में डेरा प्रमुख राम रहीम को दो साध्वियों के रेप के मामले में दोषी ठहराने के बाद कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद जब राम रहीम को जेल भेजा गया तब मरीना कुंवर ने राम रहीम की करतूतों का चिट्ठा खोला था। 

38

मरीना कुंवर ने राम-रहीम के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि राम रहीम ने उसे फिल्म दिलाने के बहाने गलत तरीके से छुआ था और गुफा में ले गया था।

48

वैसे, मरीना कुंवर का नाम का टीवी एक्टर मयूर वर्मा के साथ जुड़ा। हालांकि 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। मरीना अब भी मयूर को अपना अच्छा दोस्त कहती हैं और उनके शोज देखती हैं। साथ ही उनके काम की तारीफ भी करती हैं। 

58

मरीना कुंवर और उनके ब्वॉयफ्रेंड मयूर वर्मा को बाद में बिग बॉस के 9वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया था। मरीना शो में एक टास्क के दौरान प्रिंस नरूला और ऋषभ सिन्हा के साथ भी नजर आ चुकी हैं। 

68

मरीना 2018 में तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्‍होंने न‍िर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर 'शोषण' के आरोप लगाए थे। #MeToo कैम्पेन के तहत मरीना ने एक इंटरव्‍यू में आरोप लगाए थे कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने के नाम पर उन्‍हें अपने घर पर बुलाया था और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। 

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो मरीना ने सीआईडी, आहट, शपथ और जग्गू दादा जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। मॉडलिंग कर चुकीं मरीना बोल्ड फोटोशूट के लिए भी जानी जाती हैं।

88

2017 में यह भी खबरें आई थीं कि वे अक्षय कुमार के साथ मिलियन डॉलर बेबी के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी, हालांकि यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। 

Recommended Stories