क्या दूसरे पति संग भी बिगड़ गए है 37 साल की सुनिधि चौहान के रिश्ते, सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने देने वाली 37 साल की सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) एक बार पिर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी और उनके पति हितेश सौनिक (Hitesh Sainik) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद सुनिधि के पति हितेश ने मीडिया से बात करते हुए इन बातों को अफवाह बताया था, लेकिन सुनिधि की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था। अब जाकर सुनिधि ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पूरी स्थिति को क्लियर किया है। बता दें कि हितेश, सुनिधि के दूसरे पति है। इसके पहले उन्होंने 2002 में बॉबी खान से शादी की थी। हालांकि, यह शादी महज एक साल ही चल पाई। फिर सुनिधि ने 2012 में दूसरी शादी की।

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2021 8:45 AM IST
17
क्या दूसरे पति संग भी बिगड़ गए है 37 साल की सुनिधि चौहान के रिश्ते, सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

सुनिधि ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस तरह की खबरें महज अफवाह है। इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है। मेरे और हितेश के बीच सब ठीक है। अब सब ठीक है। हम एक साथ रह रहे हैं। 

27

कपल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी उथल-पुथल चल रही है और हाल ही में दोनों के बीच सुलह हुई है। दोनों के बीच अनबन की खबरें कपल के गोवा ट्रिप से लौटने के बाद शुरू हुई थी। 

37

बता दें कि एक सफल सिंगर बनने के लिए सुनिधि ने काफी संघर्ष किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर महज 18 साल की उम्र में ही 14 साल बड़े बॉबी खान के साथ शादी कर ली थी। दोनों का रिश्ता 1 साल में ही टूट गया था।

47

पहली शादी टूटने के 9 साल बाद सुनिधि को अपना दूसरा हमसफर मिला। 2012 में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर हितेश सौनिक से शादी की। हितेश भी सुनिधि से 14 साल बड़े हैं और दोनों एक-दूसरे को करीब 15 सालों से जानते थे। दोनों का 2 साल का बेटा है।

57

बता दें कि सुनिधि ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में ही की थी। उनके पिता थिएटर आर्टिस्ट थे। सुनिधि ने अपना पहला गाना माता के जगराते में गाया था। जब उन्होंने एक रियलिटी शो में हिस्सा लिया तो एक्ट्रेस तबस्सुम ने उनके टैलेंट को पहचाना और उनके पिता से अपनी बेटी को लेकर मुंबई आने को कहा था।

67

सुनिधि ने मुंबई आकर, दूरदर्शन के एक सिंगिंग शो में हिस्सा लिया। सिंगर ने इस शो में जीत हासिल की, जिसके लिए उन्हें लता मंगेशकर ट्रॉफी का खिताब मिला। इसके बाद उन्होंने 16 साल की उम्र में रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' में गाना गाया और वो सभी गाने हिट हो गए थे।

77

बता दें कि सिंगर का आसली नाम सुनिधि नहीं बल्कि निधि चौहान है। उन्होंने अपना नाम सुनिधि इसलिए रखा क्योंकि कल्याण अकादमी में सभी के नाम 'स' से शुरू होते हैं। इसलिए सिंगर निधि से सुनिधि बन गईं। वे अब तक सुनिधि 3 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos