बता दें कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी और द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का रोल प्ले पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म प्यार तो होना ही था से की थी। इसके बाद वे द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मैं हूं ना, गजनी, जिला गाजियाबाद, गब्बर इज बैक, बागी और भारत में नजर आए हैं। वे वेब सीरीज तांडव और सनफ्लावर में भी काम कर चुके हैं।